कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहा नाश्ता व भोजन, खुली पोल

लखीसराय। कोविड केयर सेंटर तेतरहट में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भोजन और नाश्ते का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:16 PM (IST)
कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहा नाश्ता व भोजन, खुली पोल
कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहा नाश्ता व भोजन, खुली पोल

लखीसराय। कोविड केयर सेंटर तेतरहट में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भोजन और नाश्ते का इंतजाम नहीं है। जबकि 24 घंटे मेडिकल टीम द्वारा निगरानी, समय पर नाश्ता और भोजन की व्यवस्था का दावा किया जा रहा है। इसका खुलासा शुक्रवार को तब हुआ नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय तेतरहाट थानाध्यक्ष संजीव कुमार के साथ कोविड केयर सेंटर पहुंचे। वहां भर्ती कोरोना मरीजों ने उन्हें अपना दर्द सुनाया। मौके पर सेंटर के प्रभारी डॉ. श्रीनिवास भी मौजूद थे। कोविड केयर सेंटर में कुल 11 संक्रमित मरीज हैं। इसमें नौ लोग एक ही परिवार के हैं। कार्यपालक दंडाधिकारी से संक्रमित मरीजों ने कहा कि हमलोग नौ दिनों से भर्ती हैं। समय पर नाश्ता और भोजन नहीं मिलता है। इस कारण हमलोग अपने घर से खाना मंगाकर खाते हैं। संक्रमितों ने यह भी शिकायत की कि मेडिकल टीम नहीं आती है। सेंटर में भर्ती एक वृद्ध संक्रमित व्यक्ति ने कहा कि मेरे बेटे का श्राद्ध है। हमलोगों की जांच कराकर घर भेज दें। मरीजों की शिकायत पर कार्यपालक दंडाधिकारी ने जब सेंटर के किचन की जांच की तो वहां कोई नहीं था और न भोजन बनाने की कोई तैयारी थी। जानकारी हो कि सदर अस्पताल लखीसराय के संवेदक कन्हैया को ही कोविड सेंटर पर मरीजों को भोजन और नाश्ता देने का ठेका दिया गया है। जांच में यह बात भी सामने आई कि शुक्रवार की दोपहर तक किसी भी संक्रमित मरीज को सुबह का नाश्ता दूध, ब्रेड और अंडा नहीं दिया गया था। कार्यपालक दंडाधिकारी ने संवेदक को तलब करते हुए उसे फटकार लगाई और निर्धारित मेनू के अनुसार तय समय पर नाश्ता और भोजन देने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने सेंटर पर प्रतिनियुक्त डॉक्टर और नर्स को पीपीई किट पहनकर कम से कम एक बार संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य की जरूर जांच कर लें। स्वास्थ्य विभाग की कागजी रिपोर्ट का खामियाजा वहां रह रहे संक्रमित मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। वहां हर कोई घड़ी की सुई देखकर ड्यूटी की खानापूरी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी