लॉकडाउन : ईद और लग्न को लेकर गुलजार रहा बाजार, जमकर हुई खरीदारी

लखीसराय। कोरोना से लोगों को बचाने के लिए लॉक डाउन लागू है। बावजूद ईद और लग्न के कारण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:23 PM (IST)
लॉकडाउन : ईद और लग्न को लेकर गुलजार रहा बाजार, जमकर हुई खरीदारी
लॉकडाउन : ईद और लग्न को लेकर गुलजार रहा बाजार, जमकर हुई खरीदारी

लखीसराय। कोरोना से लोगों को बचाने के लिए लॉक डाउन लागू है। बावजूद ईद और लग्न के कारण लखीसराय शहर का बाजार गुलजार हो रहा है। कतिपय दुकानदार और व्यवसायी वर्ग के लोग आर्थिक लाभ के लिए प्रशासन के आदेश को ताक पर रखकर प्रतिबंध के बावजूद गैर जरूरी सामानों की दुकानों को खोल रहे हैं। वहीं आम लोगों की भी मजबूरी है। खासकर ईद और लग्न के कारण कपड़े की मांग और जरूरत है। गाइड लाइन में कपड़े की दुकान नहीं खुलनी है। बावजूद दुकानें खुल रही और लोग खरीद कर अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं। शुक्रवार को भी पुरानी बाजार में पुलिस की सख्ती के कारण आवश्यक सेवा को छोड़कर अन्य कोई भी दुकानें नहीं खुली। जबकि नया बाजार में शादी के कपड़े, सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, श्रृंगार, फर्नीचर से लेकर हर समान की बिक्री हो रही थी। फर्क सिर्फ इतना था कि दुकानदार कहीं शटर गिराकर सामान बेच रहे थे तो कहीं दुकान के पिछले रास्ते से ग्राहकों को सामान दे रहे थे। एक ही शहर में कहीं सख्ती और कहीं मिल रही छूट से पुरानी बाजार के दुकानदारों में नाराजगी व्याप्त है। शहर के रेलवे पुल के पास भी काफी भीड़ लगी रही। पंजाबी मुहल्ला रोड में खुलेआम रेडीमेड, श्रृंगार और जेनरल स्टोर की दुकानें खुली रही। मुख्य मार्ग पर केआरके हाई स्कूल से लेकर पचना रोड मोड़ और हाजी मार्केट तक, पचना रोड मोड़ से चांदनी चौक तक काफी संख्या में लोगों ने खरीदारी की। दिन के 11 बजे जब दुकान बंद करने का समय हुआ तो कबैया थाना की पुलिस निकली। इसके बाद बाजार खाली कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लखीसराय पुलिस ने आधा दर्जन ऑटो, एक दर्जन बाइक, एक स्कार्पियो सहित कई चार पहिया वाहन को जब्त का चालान काटा। कबैया थाना पुलिस ने भी कई ऑटो और बाइक का चालान काटकर जुर्माना वसूला।

chat bot
आपका साथी