लॉकडाउन में बिना ई-पास के सड़कों पर दौड़े रहे वाहन

लखीसराय । लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम सक्रिय है। 15 म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:26 PM (IST)
लॉकडाउन में बिना ई-पास के सड़कों पर दौड़े रहे वाहन
लॉकडाउन में बिना ई-पास के सड़कों पर दौड़े रहे वाहन

लखीसराय । लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम सक्रिय है। 15 मई तक सरकारी और आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। विशेष कार्य के लिए वाहन परिचालन के लिए प्रशासन से पहले ई-पास लेना होगा। लॉकडाउन के दौरान बिना पास के बाइक चलाने पर भी रोक है। हालांकि लॉकडाउन के दूसरे दिन भी जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालयों में बिना ई-पास वाले चार पहिया और दो पहिया वाहनों का परिचालन होता रहा। हालांकि लखीसराय थाना पुलिस ने थाना चौक के पास बिना पास वाले कई चार पहिया को जब्त का उसका चालान काटा। लखीसराय जिला से राज्य के अन्य जिलों एवं बिहार से बाहर दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए ई-पास जरूरी होगा। इसके लिए पूरे प्रमाण के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ---

लॉकडाउन के दौरान वाहन परिचालन को ले जारी आदेश

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश के अनुसार लॉकडाउन अवधि में सार्वजनिक परिवहन, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े वाहन, सरकारी वाहन एवं उनके कर्मियों के निजी वाहन, ई-पास प्राप्त निजी वाहन तथा सभी मालवाहक वाहन को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। किसी विशेष कार्य के लिए निजी वाहन के परिचालन के लिए जिला प्रशासन से ई-पास लेना अनिवार्य होगा । ----

ई-पास के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

किसी विशेष कार्य के लिए निजी वाहन के परिचालन या लखीसराय जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदक को यात्रा की तिथि एवं यात्रा के कारणों, गाड़ी नंबर के साथ पूरी जानकारी आवेदन में अंकित करना अनिवार्य होगा। ई-पास कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता राकेश रंजन की निगरानी में आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी। उसके बाद ई-पास निर्गत किया जाएगा। आवेदन के लिए ह्यद्गह्म1द्बष्द्गश्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.ढ्डद्बद्धड्डह्म.द्दश्र1.द्बठ्ठ पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इस कार्य के लिए जिलाधिकारी ने एनआइसी के आइटी मैनेजर राजीव कुमार की निगरानी में दो कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की है।

chat bot
आपका साथी