शॉपिग मॉल, कपड़ा व रेडीमेड दुकानें बंद रहने से बाजार रहा खाली

लखीसराय । बाजार से भीड़ कम करके कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 06:40 PM (IST)
शॉपिग मॉल, कपड़ा व रेडीमेड दुकानें बंद रहने से बाजार रहा खाली
शॉपिग मॉल, कपड़ा व रेडीमेड दुकानें बंद रहने से बाजार रहा खाली

लखीसराय । बाजार से भीड़ कम करके कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने दुकानें खोलने के लिए गाइडलाइन जारी किया है। प्रत्येक दुकान खुलने के लिए दिन तय कर दिया गया है। एक-दो रोज दुकानदारों ने आदेश की खूब धज्जियां उड़ाई लेकिन मंगलवार को प्रतिबंधित दुकानें बंद रही। इस कारण बाजार खाली रहा। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। थोड़ी बहुत भीड़ सुबह शाम को ही बाजार में नजर आई। शहर के नया बाजार में कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार खुद बाजार में गश्ती कर हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे। पुरानी बाजार में भी लखीसराय थाना की पुलिस गश्त करती रही। हालांकि प्रशासन के आदेश के बाद भी नया बाजार में मुख्य सड़क से सब्जी मंडी एवं ठेला नहीं हटा है। अब भी सड़क किनारे ही ही फल और सब्जी की दुकान सजती है। ---

कपड़ा व रेडीमेड दुकान बंद रहने से भीड़ गायब

शादी विवाह के मौसम में सबसे अधिक भीड़ बाजार में कपड़े और रेडीमेड दुकान पर रहती है। मंगलवार को बंदी के कारण बाजार से भीड़ गायब रही। नया बाजार में थोड़ी बहुत भीड़ नजर भी आई। पुरानी बाजार में तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर बाद सिर्फ ऑटो और ई-रिक्शा ही दौड़ते नजर आए। शहर के पुरानी बाजार में आधा दर्जन शॉपिग मॉल भी बंद रहने से बाजार खाली रहा। ---

सोना-चांदी और फर्नीचर दुकानें भी रही बंद

लखीसराय शहर में सोना-चांदी की छोटी-बड़ी 100 से अधिक दुकानें हैं। यहां लगन के कारण दिनभर भीड़ लगी रहती थी। इसके अलावे 200 से अधिक मोबाइल, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की दुकानें हैं। ये सभी दुकानें बंद रहने के कारण बाजार की भीड़ गायब रही। अगर इसी तरह भीड़ नियंत्रण में रही तो संक्रमण का चेन टूटेगा। हालांकि नियमों का पालन करने में दुकानदार सबसे अधिक लापरवाह हैं। 80 फीसद दुकानदार बिना मास्क लगाए दुकान पर बैठे रहते हैं। यदि मास्क पहना भी है तो वह नाक और मुंह से नीचे लटका रहता है।

chat bot
आपका साथी