जलसार में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, वार्ड सदस्य सहित पांच जख्मी

लखीसराय । हलसी प्रखंड में पंचायत चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नवनिर्वाचित पंचायत प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:44 PM (IST)
जलसार में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, वार्ड सदस्य सहित पांच जख्मी
जलसार में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, वार्ड सदस्य सहित पांच जख्मी

लखीसराय । हलसी प्रखंड में पंचायत चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र भी मिल गया है। बावजूद जीत-हार को लेकर आपसी तनाव कायम है। शनिवार की रात में प्रखंड की धीरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर आठ जलसार गांव में वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़े शिवचरण चौहान एवं योगेन्द्र चौहान के बीच चुनावी खुमार को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे। इसमें नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य शिवचरण चौहान सहित पांच लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर आठ से वार्ड सदस्य पद पर जलसार गांव के शिवचरण चौहान एवं योगेन्द्र चौहान चुनाव लड़े थे जिसमें शिवचरण चौहान को 177 एवं योगेन्द्र चौहान को 141 मत मिला। जीत दर्ज होने के बाद शिवचरण शनिवार की रात में गांव में कुछ युवकों ले साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान योगेन्द्र के समर्थक भी वहां पहुंचे। इसके बाद चुनावी चर्चा शुरू हो गई। एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप होने लगा। इसके बाद विवाद ऐसा बढ़ा कि दोनों पक्ष से अन्य लोग भी इकट्ठे हो गए और जमकर मारपीट शुरू हो गई। इसमें योगेन्द्र चौहान के पक्ष के अजित चौहान, दिनेश चौहान, अजनसिया देवी दूसरे पक्ष के वार्ड सदस्य शिवचरण चौहान एवं अमरजीत चौहान जख्मी हो गए। सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में कराया गया। मोहद्दीनगर पंचायत के बिल्ली गांव में दो दिन पूर्व भी दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें दोनो पक्ष से केस दर्ज किया गया। हलसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि जलसार गांव में हुई मारपीट मामले को जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी