सहस्त्र शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान के समापन पर पूर्णाहुति

लखीसराय । बड़हिया नगर की सुख-समृद्धि एवं टाल क्षेत्र में अधिक पैदावार को लेकर हवन की आहुि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:18 PM (IST)
सहस्त्र शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान के समापन पर पूर्णाहुति
सहस्त्र शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान के समापन पर पूर्णाहुति

लखीसराय । बड़हिया नगर की सुख-समृद्धि एवं टाल क्षेत्र में अधिक पैदावार को लेकर हवन की आहुति के साथ आश्विन माह की एकादशी से पूर्णिमा तक मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर बड़हिया में चल रहा पांच दिवसीय शतचंडी अनुष्ठान का समापन शनिवार को हुआ। अनुष्ठान के पांचवें दिन मंदिर परिसर का पूरा परिसर स्वाहा स्वाहा के मंत्रोच्चार से गुंजायमान हो रहा था। विदित हो कि बड़हिया नगर की समृद्धि तथा कृषि में उन्नति के लिए कई वर्षों से हर वर्ष आश्विन माह की एकादशी से पूर्णिमा तक एक साथ बड़हिया जगदंबा मंदिर,बड़हिया की ग्राम देवी प्राचीन मां काली मंदिर तथा पाली ग्राम अवस्थित मां अन्नपूर्णा परमेश्वरी मंदिर में पांच दिवसीय शतचंडी अनुष्ठान यज्ञ के आयोजन की परंपरा चली आ रही है। यज्ञशाला की परिक्रमा करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।अनुष्ठान में आचार्य पंडित योगेन्द्र झा तथा यजमान रामप्रवेश कुमार के साथ पंडित विनय कुमार झा, नागेश्वर चौधरी, ललित झा, जनार्दन झा, कृष्ण मुरारी पांडेय, अरुण झा, मुकेश कुमार, पवन पांडेय, श्रवण झा, जनार्दन झा, हेमंत झा, सुदर्शन झा, गौतम झा, सुमित कुमार झा, बिट्टू कुमार, प्रभात पांडेय आदि विद्वान पंडितों ने हवन की आहूति दी।यज्ञ के समापन के पश्चात बटुक,कन्या कुमारी तथा ब्राह्मणों का जेवनार कराया गया।मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।यज्ञ के सफल आयोजन में अनिल कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, कुमार सिंह, अरूण सिंह, संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, रघुवीर कुमार आदि अनेक स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया

chat bot
आपका साथी