अखबार खरीदने पीरी बाजार आया युवक लापता, धर्मांतरण की आशंका

संसू. पीरी बाजार (लखीसराय) पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से अखबार खरीदने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:23 PM (IST)
अखबार खरीदने पीरी बाजार आया युवक लापता, धर्मांतरण की आशंका
अखबार खरीदने पीरी बाजार आया युवक लापता, धर्मांतरण की आशंका

संसू., पीरी बाजार (लखीसराय) : पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से अखबार खरीदने के लिए पीरी बाजार आया एक युवक लापता हो गया। स्वजनों ने अगवा कर उसका धर्मांतरण करवाने की आशंका व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार स्थानीय नवल किशोर मंडल का एकमात्र पुत्र अमन कुमार उर्फ सौरभ दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था तभी रक्षा बंधन के अवसर पर 22 अगस्त को घर आया था। 23 अगस्त को घर से अखबार लेने अभयपुर स्टेशन गया उसके बाद वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी स्विच आफ हो गया। युवक शादीशुदा है एवं दो बच्चे भी हैं। काफ खोजबीन के बाद भी उक्त युवक का कहीं पता नहीं चल सका। जांच करने पर उसके पर्स से आधार कार्ड बरामद हुआ जिसमें नाम मु. इकबाल एवं पता 56/6ए तिलजला रोड, गोबिदा खटिक रोड, कोलकाता पश्चिम बंगाल 700046 अंकित है। मां मधु देवी के अनुसार कुछ दिनों बाद उसके मोबाइल नंबर से फोन आया एवं बताया मम्मी मैं घर आ रहा हूं। उसके बाद फोन रख दिया। उसके बाद 19 अगस्त को उसका फोन आया मैं स्टेशन पर हूं। मुझे कुछ पैसे चाहिए। उसके बाद उसके दिए गए खाते पर एक हजार रुपये भेज दिया गया। उसके बाद 9123732648 एवं 8777718430 से अलग-अलग दो दिन फोन आया एवं किसी अंजान महिला ने बताया कि सौरभ मेरे पास है मैं उसे नहीं जाने दूंगी। ऐसे में उक्त दोनों मोबाइल धारक एवं मु. इकबाल द्वारा फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया है एवं धर्मांतरण कराने की भी आशंका है।

chat bot
आपका साथी