कोरोना से बचने के लिए सही तरीके से मास्क लगाना है जरूरी

लखीसराय। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण हर दिन काफी संख्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 07:16 PM (IST)
कोरोना से बचने के लिए सही तरीके से मास्क लगाना है जरूरी
कोरोना से बचने के लिए सही तरीके से मास्क लगाना है जरूरी

लखीसराय। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण हर दिन काफी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। कई लोगों की जानें भी जा रही है। ऐसे में इससे बचने के लिए सभी जरूरी उपाय अपनाने चाहिए। कोरोना वायरस मुख्य तौर पर नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। ऐसे में जरूरी है कि न सिर्फ मास्क पहनें बल्कि उसे सही तरीके से पहनें। अगर मास्क पहने हुए हैं लेकिन नाक खुला है तो कोई फायदा नहीं होगा। इसलिए मास्क से अपना मुंह और नाक को जरूर ढंके। सदर अस्पताल लखीसराय के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. विपिन कुमार ने कोरोना काल में लोगों को सुरक्षित रहने और बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। ---

संक्रमण काल में हर वक्त रहें अलर्ट

डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि संक्रमण काल में सभी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। खांसी, बुखार, पेट दर्द, थकान, कमजोरी जैसे लक्षण दिखे तो इसे कोरोना मानकर सचेत हो जाएं। कोरोना की जांच करवाएं। बेहतर होगा कि होम आइसोलेशन में रहने के दौरान भी किसी चिकित्सक के संपर्क में रहें तथा उनसे परामर्श लेकर ही दवा का सेवन करें। साथ ही ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहे हैं। अगर यह कम होने लगे तो तुरंत अस्पताल में भर्ती होना जरूरी है। ---

कोरोना की वैक्सीन सुरक्षित है, इसे जरूर लगवाएं

डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसको लगवाने से कोई समस्या नहीं आती है। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है वे अपने नजदीक के टीका केंद्र पर जाकर जरूर लगवाएं। सदर अस्पताल में टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना जांच के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। इस संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय है मास्क पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें, भीड़ भाड़ वाले जगहों लार न जाएं। घर में रहना अभी सबसे अधिक सुरक्षित है।

chat bot
आपका साथी