वार्ड पार्षद व उनके बेटे के साथ असामाजिक तत्वों ने की मारपीट

लखीसराय। शहर के वार्ड नंबर नौ की वार्ड पार्षद मंजू देवी एवं उनके बेटे के साथ मंगलवार की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:45 PM (IST)
वार्ड पार्षद व उनके बेटे के साथ 
असामाजिक तत्वों ने की मारपीट
वार्ड पार्षद व उनके बेटे के साथ असामाजिक तत्वों ने की मारपीट

लखीसराय। शहर के वार्ड नंबर नौ की वार्ड पार्षद मंजू देवी एवं उनके बेटे के साथ मंगलवार की देर शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की। वार्ड पार्षद मंजू देवी के पुत्र सुमित कुमार ने लखीसराय थाना में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में वार्ड पार्षद पुत्र सुमित कुमार ने कहा है कि मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय से घर लौट रहे थे। चितरंजन रोड में राणीसती मंदिर के पास कुछ युवकों ने उसकी मोटरसाइकिल रुकवाई और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान उक्त युवकों ने उनकी जेब से पांच सौ रुपये निकाल लिए और रंगदारी की मांग की। उसके बाद पीड़ित सुमित अपने घर लौट गए। उसी शाम करीब छह बजे आधा दर्जन युवकों ने सुमित के केएसएस कॉलेज स्थित घर में घुस कर मारपीट की जिससे सुमित का सिर फट गया। बेटे के बचाव में आगे आई उसकी वार्ड पार्षद मां मंजू देवी के साथ भी असामाजिक तत्वों ने गली-गलौज व मारपीट की। पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान सभी असामाजिक तत्व उनके घर के समीप से कॉलेज की चहारदीवारी फांदते और शराब पीते थे। इसकी शिकायत वार्ड पार्षद ने पुलिस से की थी। इसके कारण से उक्त युवकों ने घटना को अंजाम दिया।

chat bot
आपका साथी