गिरफ्तार पांच बालू कारोबारी को जेल

लखीसराय। अवैध बालू खनन के कारोबार में संलिप्त गिरफ्तार पांच कारोबारी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पांचों कारोबारी प्रतिबंध के बावजूद किऊल नदी से अवैध बालू खनन कर उसे डं¨पग करने का काम करता था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:45 PM (IST)
गिरफ्तार पांच बालू कारोबारी को जेल
गिरफ्तार पांच बालू कारोबारी को जेल

लखीसराय। अवैध बालू खनन के कारोबार में संलिप्त गिरफ्तार पांच कारोबारी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पांचों कारोबारी प्रतिबंध के बावजूद किऊल नदी से अवैध बालू खनन कर उसे डं¨पग करने का काम करता था। मानपुर चौक के पास से पांचों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार बालू माफिया थाना क्षेत्र के बरारे निवासी युगल यादव के पुत्र पंकज कुमार व रविश कुमार एवं घमंडी यादव के पुत्र शंकर कुमार यादव, बलहपुर निवासी अशर्फी यादव के पुत्र उदय कुमार एवं तितायचक निवासी नारायण यादव के पुत्र विमल कुमार को जेल भेज दिया गया है। पांचों कारोबारी के खिलाफ चानन थाना कांड संख्या 142/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी