दियारा में शराब भट्ठी का हुआ उद्भेदन

लखीसराय। मेदनी चौकी थाना क्षेत्र से सटे दियारा क्षेत्र में देसी शराब निर्माण का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। दियारा में खेतों में एवं गंगा नदी के कछार में माफिया इसे कुटीर उद्योग का रूप दे चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:35 PM (IST)
दियारा में शराब भट्ठी का हुआ उद्भेदन
दियारा में शराब भट्ठी का हुआ उद्भेदन

लखीसराय। मेदनी चौकी थाना क्षेत्र से सटे दियारा क्षेत्र में देसी शराब निर्माण का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। दियारा में खेतों में एवं गंगा नदी के कछार में माफिया इसे कुटीर उद्योग का रूप दे चुके हैं। यह इलाके मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत है। लेकिन वहां की पुलिस कभी भी यहां छापेमारी करने नहीं पहुंचती। इस कारण माफिया दियारा में शराब का निर्माण कर इसकी आपूर्ति मेदनी चौकी थाना अंतर्गत गांवों में करता है। इस सूचना के बाद मेदनी चौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने मंगलवार की सुबह अमरपुर गांव के सामने किऊल नदी के उस पार दियारा में महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया। इस दौरान जमीन के अंदर से शराब निर्माण सामग्री को पुलिस ने बरामद करते हुए उसे वहीं नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि दियारा में महुआ शराब बनाने की सूचना पर वे पुलिस बल के साथ गए। वहां दर्जनों टीन में सड़ा हुआ महुआ को पानी में बहाया गया। सभी टीन को नष्ट कर दिया गया। इस दौरान अन्य सामग्री एवं भट्ठी को नष्ट किया गया। उधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब निर्माण भट्ठी के संचालक भागने में सफल रहा।

chat bot
आपका साथी