नक्सलियों व बालू माफिया पर नकेल कसने को तैयारी

लखीसराय । नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र में नक्सलियों एवं बालू माफिया की बढ़ी सक्रियता को देखते ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:34 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:34 PM (IST)
नक्सलियों व बालू माफिया पर नकेल कसने को तैयारी
नक्सलियों व बालू माफिया पर नकेल कसने को तैयारी

लखीसराय । नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र में नक्सलियों एवं बालू माफिया की बढ़ी सक्रियता को देखते हुए प्लस टू उच्च विद्यालय रेवटा में एक कंपनी एसटीएफ जवानों को तैनात किया गया है। एसटीएफ जवानों की तैनाती किए जाने के बाद एएसपी अभियान अमृतेश कुमार ने प्लस टू उच्च विद्यालय रेवटा का स्थलीय निरीक्षण किया गया। वहां का जायजा लेते हुए विधि व्यवस्था आदि की जानकारी ली। एएसपी अभियान अमृतेश कुमार ने नेतृत्व में बसुआचक एसटीएफ प्रभारी अनुज कुमार, चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार आदि पदाधिकारियों के साथ रणनीति तैयार कर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाने पर विचार-विमर्श किया गया। रेवटा में एसटीएफ के रहने से बालू माफिया और नक्सलियों की गतिविधि पर नजर रखी जा सकती। मालूम हो कि बीते तीन अगस्त को मननपुर बस्ती स्थित भलूई पंचायत के मुखिया गणेश रजक व किसान राजेंद्र यादव को नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। चर्चा है कि एक मोटी लेवी राशि लेकर दोनों को अलग-अलग दिनों में व अलग-अलग स्थानों पर मुक्त किया गया था। पुलिस इसे अपनी विफलता भी मानती है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि पुलिस दबिश के कारण नक्सलियों ने दोनों को मुक्त किया है। विद्यालय में अतिरिक्त एसटीएफ जवानों की तैनाती करने से पुलिस को उपलब्धि मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी