मारपीट, गोलीबारी व पुलिस पर पथराव मामले में प्राथमिकी

लखीसराय। गुरुवार को क्षेत्र के मोहनपुर नवटोलिया गांव में पुरानी रंजिश में हुई मारपीट, गो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:17 PM (IST)
मारपीट, गोलीबारी व पुलिस पर पथराव मामले में प्राथमिकी
मारपीट, गोलीबारी व पुलिस पर पथराव मामले में प्राथमिकी

लखीसराय। गुरुवार को क्षेत्र के मोहनपुर नवटोलिया गांव में पुरानी रंजिश में हुई मारपीट, गोलीबारी मामले में जाम हटाने पहुंची पुलिस बल पर पथराव करने एवं सड़क जाम करने मामले में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर मेदनी चौकी पुलिस एक्शन में है। घटना को लेकर अब तक चार प्राथमिकी दर्ज की गई है। मारपीट एवं लूटपाट करने के आरोपित सहित पुलिस पर पथराव करने मामले में आरोपित कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर उनके बयान पर थाना कांड संख्या 84/18 के तहत सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं पुलिस बल पर पथराव करने के आरोप में कुल 27 लोगों को नामजद किया गया है। जबकि ग्रामीणों द्वारा पथराव में जख्मी सअनि. संजय कुमार के बयान पर थाना कांड संख्या-85/18 के तहत 27 नामजद एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दिनेश यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त दशरथ यादव, हीरालाल यादव पिता दशरथ यादव, वीना देवी पति दशरथ यादव, किरण देवी पिता दशरथ यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी