पहले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मिलेगी कोरोना वैक्सीन की खुराक

लखीसराय । जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार की अध्यक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:51 PM (IST)
पहले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मिलेगी कोरोना वैक्सीन की खुराक
पहले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मिलेगी कोरोना वैक्सीन की खुराक

लखीसराय । जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार कोरोना का वैक्सीन आने पर सबसे पहले सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा। इसको लेकर जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का डाटा बेस तैयार करना जरूरी है। सिविल सर्जन ने बैठक में उपस्थित सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से सभी सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य संस्थानों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का आधार कार्ड को छोड़कर किसी अन्य पहचान पत्र का आइडी नंबर सहित डाटा इकट्ठा कर पीएचसी में जमा कराने का निर्देश दिया। इसके बाद पीएचसी द्वारा उक्त डाटा को जिला स्वास्थ्य समिति भेजा जाएगा। इसके बाद सभी निजी एवं सरकारी स्वास्थ्य संस्थान के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का आइडी नंबर के साथ डाटा वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती, डीपीएम मु. खालिद हुसैन, रामगढ़ चौक के पीएचसी प्रभारी डॉ. कंचन, लखीसराय पीएचसी प्रभारी डॉ. धीरेन्द्र कुमार सहित सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी