बड़हिया में उत्साहित दिखे युवा

लखीसराय । रेफरल अस्पताल बड़हिया में रविवार को 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों का भी टीकाकरण्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:38 PM (IST)
बड़हिया में उत्साहित दिखे युवा
बड़हिया में उत्साहित दिखे युवा

लखीसराय । रेफरल अस्पताल बड़हिया में रविवार को 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों का भी टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया। इसके लिए रेफरल अस्पताल को इंजेक्शन का 400 डोज मिला है। 18 से 44 वर्ष वाले को टीका देने की सूचना पर लगभग 200 युवाओं ने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें से दोपहर बाद तीन बजे तक 150 लोगों ने टीका लगवा लिया। टीका केंद्र पर पहुंचे युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। टीका लगवाने पहुंची बड़हिया नगर की वार्ड संख्या 23 की 21 वर्षीय प्रियंका कुमारी ने बताया कि जैसे ही शनिवार को सूचना मिली कि रविवार से 18 से 44 वर्ष वालों को टीका लगाने का कार्य शुरू होगा। मैंने तत्काल पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने लगी। लगभग दो घंटे के बाद मेरा रजिस्ट्रेशन हो गया। आज मैं एक बजे टीका केंद्र पर टीका लिया। वार्ड संख्या 23 चुहरचक निवासी 22 वर्षीय चंदन कुमार टीका केंद्र पर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि मैं एक घंटे तक प्रयास किया और मेरा रजिस्ट्रेशन शनिवार की शाम तीन बजे हो गया। सुबह केंद्र खुलने पर लोगों की भीड़ थी। इसलिए मैं करीब डेढ़ बजे टीका ले लिया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अन्नू कुमार ने बताया कि 18 से 44 वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक वाले लोगों को भी टीका दिया जा रहा है। इसके लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी होता है तथा ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन भी होता है। डोज अधिक आने पर खुटहाडीह एवं प्रतापपुर केंद्र पर टीकाकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी