कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को किया जागरूक

लखीसराय । कोरोना वायरस लखीसराय जिले में भी तेजी से फैलता जा रहा है। संक्रमण से बचाव के लि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:35 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को किया जागरूक
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को किया जागरूक

लखीसराय । कोरोना वायरस लखीसराय जिले में भी तेजी से फैलता जा रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए वायरस संपर्क से बचना और स्वच्छता अपनाना बहुत ही जरूरी है। इन दिनों सूर्यगढ़ा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छग्राही समूह के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए समुदायों को जागरूक किया जा रहा है। पीरी बाजार क्षेत्र की लोशघानी पंचायत में यह अभियान सीएलटीएस शुभांकर कुमार के द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण समुदाय एवं घर दोनों के लिए प्रासंगिक है। कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने का सबसे कारगर उपाय स्वच्छता व शारीरिक दूरी का पालन करना है। इसका पालन करके ही इस महामारी से बचा जा सकता है। इसे व्यावहारिक रूप देने का सफल प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए वे घर-घर जा कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उचित शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क प्रयोग करने, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने, नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने या सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए समुदायों को जागरूक कर रहे हैं। इनके अलावा शिवम कुमार, प्रतीक कुमार, नसरीन खातुन, आशिष कुमार, संजीत कुमार, राम कुमार, सौरभ कुमार आदि के द्वारा प्रखंड की अन्य पंचायतों में संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी