विदेश से 16 लोग पहुंचे लखीसराय, कोरोना जांच कराने में स्वास्थ्य विभाग का छूट रहा पसीना

विदेश से आए एक व्यक्ति ने नहीं कराई कोरोना की जांच एक व्यक्ति का नहीं मिला सुराग संवाद सह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:24 PM (IST)
विदेश से 16 लोग पहुंचे लखीसराय, कोरोना जांच कराने में स्वास्थ्य विभाग का छूट रहा पसीना
विदेश से 16 लोग पहुंचे लखीसराय, कोरोना जांच कराने में स्वास्थ्य विभाग का छूट रहा पसीना

विदेश से आए एक व्यक्ति ने नहीं कराई कोरोना की जांच, एक व्यक्ति का नहीं मिला सुराग

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले में बुधवार को दो और लोग विदेश से पहुंचे हैं। इस तरह जिले में अबतक कुल 16 लोग विदेश से आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेश से आने वाले 16 में से 13 लोगों को चिह्नित करने के बाद कोरोना जांच के लिए संबंधित व्यक्तियों के घर पर मेडिकल टीम को भेजा गया। मेडिकल टीम द्वारा विदेश से आने वाले चिह्नित 13 में से 12 लोगों एवं उनके संपर्क में आने वाले लोगों की एंटीजेन एवं आरटीपीसीआर कोरोना जांच की। सभी लोगों का रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आया है। विदेश से चार दिन पहले लखीसराय आने वाले पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव के एक व्यक्ति का अब तक सुराग नहीं मिला है। जबकि विदेश से तीन दिन पूर्व आए मानो गांव के एक व्यक्ति ने कोरोना की जांच कराने की बात तो दूर कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए भगा दिया। जबकि बुधवार को विदेश से लखीसराय पहुंचने वाले दो व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिह्नित किया जा रहा है। जिला महामारी पदाधिकारी डा. जूली कुमारी ने बताया कि विदेश से आए वलीपुर गांव के एक व्यक्ति का नहीं मिलना चिता की बात है। संबंधित व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग के समक्ष स्वयं पहुंच कर कोरोना की जांच करा लेनी चाहिए। जबकि मानो गांव के व्यक्ति की कोरोना जांच कराने की व्यवस्था जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी