प्रत्येक दिन 450 कोरोना संदिग्धों की जांच सुनिश्चित करें विभाग : डीएम

लखीसराय । समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:28 PM (IST)
प्रत्येक दिन 450 कोरोना संदिग्धों की जांच सुनिश्चित करें विभाग : डीएम
प्रत्येक दिन 450 कोरोना संदिग्धों की जांच सुनिश्चित करें विभाग : डीएम

लखीसराय । समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर कोविड-19 से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते चेन को तोड़ने के लिए जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को टेस्टिग का दायरा बढ़ाने के लिए प्रत्येक दिन हर हाल में कम-से-कम 450 कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति में तेजी लाते हुए प्रावधान के मुताबिक चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया ताकि कोरोना जांच के कार्य में गति लाई जा सके। बैठक में डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लखीसराय जिले के लिए टोल फ्री नंबर 1800-345-6626 जारी किया गया है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि इस टोल फ्री नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने आइसीडीएस की डीपीओ कुमारी अनुपमा को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्रों में जहां आशा कार्यकर्ता नहीं है, उनके स्थान पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं को होम सर्वे एवं फॉलो-अप के लिए लगाने और जिला नियंत्रण कक्ष के अंतर्गत संचालित कॉल सेंटर की नियमित जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा की कोविड केयर सेंटर पर आवासित मरीजों को सरकार के प्रावधान के अनुसार नाश्ता, खाना एवं पानी सही तरीके से मिलने चाहिए, इसमें किसी प्रकार की शिकायत आने पर संबंधित को चिह्नित करते हुए कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल लखीसराय में चार वेंटिलेटर मौजूद हैं, जिसके लिए कम-से-कम 8 से 10 बेड का आइसीयू बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीएम ने जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाने के लिए त्वरित कार्रवाई कर बजट की मांग करने का निर्देश दिया। डीएम ने सदर अस्पताल के कॉल सेंटर पर कम-से-कम पंच एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में उसका उपयोग किया जा सके। डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता एवं सावधानी आवश्यक है। इन कार्यों में लगे चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों को पूरी संवेदनशीलता तथा तत्परता से कार्य करने की जरूरत है। बैठक के दौरान सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि प्राइवेट हॉस्पिटल को टैग करने की प्रक्रिया के तहत स्थानीय सुदामा अस्पताल को चिह्नित किया गया है। बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर आत्मानंद कुमार, स्वास्थ्य विभाग के नोडल पदाधिकारी संजय कुमार, कोविड केयर सेंटर के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता राकेश रंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी