कोरोना जांच व टीकाकरण के प्रति रहें सजग : डीएम

लखीसराय । समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 07:41 PM (IST)
कोरोना जांच व टीकाकरण के प्रति रहें सजग : डीएम
कोरोना जांच व टीकाकरण के प्रति रहें सजग : डीएम

लखीसराय । समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई। इसमें देश में दूसरे चरण में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने कोरोना की जांच एवं टीकाकरण के प्रति सजग रहने का सिविल सर्जन को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के कुल जांच का कम-से-कम 70 फीसद आरटी-पीसीआर कोरोना जांच करना है। जिले में प्रतिदिन पांच सौ आरटी-पीसीआर कोरोना जांच एवं 50 ट्रूनेट जांच करने का लक्ष्य निर्धारित है। जिलाधिकारी ने ट्रेन से उतरने वाले अन्य राज्यों एवं महानगरों से आने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा। इसको लेकर किऊल एवं लखीसराय रेलवे स्टेशन पर विशेष चौकसी करके ट्रेन से उतरने वाले लोगों की कोरोना जांच करने को कहा है। कोरोना जांच के बाद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों को घर जाने देने को कहा। कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर उसे आइसोलेट करते हुए उसके संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित कर कोरोना जांच करने का निर्देश दिया। डीएम ने प्रथम डोज का टीका लेने के दौरान ही द्वितीय डोज का टीका लेने की लोगों को जानकारी देने को कहा। जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल एवं सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी एवं इमरजेंसी में कम मरीजों का इलाज किए जाने पर नाराजगी जताई। सदर अस्पताल की संस्थागत प्रसव की उपलब्धि भी कम पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें सुधार करने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डीके चौधरी, डीपीएम मु. खालिद हुसैन, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती, डीपीओ आइसीडीएस कुमारी अनुपमा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी