होली में घर आने वाले प्रवासियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

लखीसराय । देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण और होली पर्व को लेकर जिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 07:45 PM (IST)
होली में घर आने वाले प्रवासियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट
होली में घर आने वाले प्रवासियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

लखीसराय । देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण और होली पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने एक बार फिर से अलर्ट जारी करते हुए नया एडवाइजरी जारी किया है। इसके तहत होली पर्व में देश के विभिन्न राज्यों से अपने घर लौटने वाले प्रवासियों को अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराना होगा। उसके बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति मिलेगी। जिला प्रशासन ने खासकर महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कोरोना को लेकर जारी आदेश में सिविल सर्जन लखीसराय को एक बार फिर से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूर्व से चल रही सभी तैयारियों को एक्टिव करने का निर्देश दिया है। उधर बिहार पुलिस और सेना की बहाली में शामिल होने बाले अभ्यर्थियों की काफी भीड़ कोरोना जांच कराने के लिए बुधवार को सदर अस्पताल लखीसराय पहुंची। कोरोना जांच के लिए दिनभर भीड़ लगी रही। करीब 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने कोरोना जांच कराया। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन लखीसराय को निर्देशित किया है कि किऊल और लखीसराय रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की जानकारी प्राप्त कर चिह्नित राज्यों से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य रूप से रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने और इसकी दैनिक रिपोर्ट देने को कहा है जो यात्री हवाई जहाज और ट्रेन से उतरते हैं उनके द्वारा अगर कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाया जाता है। उन्हें घर जाने की अनुमति मिलेगी। जिनके पास जांच रिपोर्ट नहीं होंगी उनकी पहले कोरोना टेस्ट होगी। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को तेतरहाट स्थित बनाए गए कोविड केयर सेंटर को फिर से पूरी व्यवस्था के साथ चालू करने का निर्देश दिया है। होली पर्व के मौके पर देश के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में लोग लखीसराय जिला अंतर्गत अपने घर लौटते हैं इसको लेकर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग और सभी बीडीओ को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर पंचायतों में माइकिग कराने का निर्देश दिया है। सार्वजनिक स्थानों में शारीरिक दूरी और मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी