मानवाधिकार के महासचिव सहित 67 लोग कोरोना संक्रमित, 17 हुए स्वस्थ

लखीसराय । जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:35 PM (IST)
मानवाधिकार के महासचिव सहित 67 लोग कोरोना संक्रमित, 17 हुए स्वस्थ
मानवाधिकार के महासचिव सहित 67 लोग कोरोना संक्रमित, 17 हुए स्वस्थ

लखीसराय । जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। शुक्रवार को मानवाधिकार सरंक्षण प्रतिष्ठान के जिला महासचिव, सदर अस्पताल के दो स्वास्थ्य कर्मी सहित जिले में 67 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। इस तरह जिले में अबतक कुल 1,394 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें कुल 944 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अबतक पांच कोरोना संक्रमित एवं पांच संदिग्ध कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट में जिले में कुल 67 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें सदर अस्पताल के साठ वर्षीय एवं 35 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। सदर अस्पताल के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण 23 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का नाम- पता व मोबाइल नंबर सूची में अंकित नहीं किया जा सका है। इस कारण मरीजों को भी उसके कोरोना संक्रमित होने की सूचना नहीं दी जा सकी है। जानकारी के अभाव में कोरोना संक्रमितों के लोगों के संपर्क में आने से कोरोना की रफ्तार में और अधिक तेजी आएगी। इधर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल प्रशासन को कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची अद्यतन करने के लिए दिन भर कहते रहे परंतु इसके बावजूद सूची अद्यतन नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी