पीरी बाजार में 10 और निकले कोरोना पॉजिटिव

लखीसराय । पीरी बाजार क्षेत्र के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:10 AM (IST)
पीरी बाजार में 10 और निकले कोरोना पॉजिटिव
पीरी बाजार में 10 और निकले कोरोना पॉजिटिव

लखीसराय । पीरी बाजार क्षेत्र के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पुन: जांच शिविर लगाया गया। इसमें पीरी बाजार के व्यवसायी सहित कुल 143 लोगों ने जांच कराई जिसमें 10 लोगों की पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इस तरह संक्रमित लोगों की संख्या दिन-व-दिन बढ़ती ही जा रही है। जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है तभी कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ी जा सकती है।

जांच टीम में टेक्नीशियन अनीश कुमार राज, फार्मासिस्ट अनिल कुमार राय, सूचना संग्राहक संतोष कुमार, एएनएम कुमकुम सिन्हा, प्रेमलता कुमार, उषा कुमारी आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी