33 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज चिह्नित, 42 लोग हुए स्वस्थ

लखीसराय । जिले में मंगलवार को 33 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज चिह्नित किए गए। इसमें एसपी काया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:10 AM (IST)
33 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज चिह्नित, 42 लोग हुए स्वस्थ
33 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज चिह्नित, 42 लोग हुए स्वस्थ

लखीसराय । जिले में मंगलवार को 33 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज चिह्नित किए गए। इसमें एसपी कार्यालय के तीन कर्मी भी शामिल हैं। जबकि कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए। इस तरह जिले में अबतक कुल 1,269 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें कुल 805 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अबतक पांच कोरोना संक्रमित एवं पांच संदिग्ध कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार ने बताया कि मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट में जिले में कुल तीन लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके पूर्व सोमवार की शाम जिले में 42 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें सूर्यगढ़ा प्रखंड के नौ, बड़हिया प्रखंड के 11, लखीसराय के 21, चानन प्रखंड के दो, हलसी एवं पिपरिया प्रखंड के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। जिसमें लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर के एक ही परिवार के दो व्यक्ति एवं बड़हिया प्रखंड अंतर्गत वीरूपुर गांव के छह लोग शामिल हैं। कोरोना संक्रमित लोगों को पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट कोविड केयर सेंटर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जबकि कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी