कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 के पार, मिले 11 नए पॉजिटिव मरीज

नगर परिषद लखीसराय के विभिन्न मोहल्लों में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण लापरवाही बरतने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:27 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:10 AM (IST)
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 के पार, मिले 11 नए पॉजिटिव मरीज
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 के पार, मिले 11 नए पॉजिटिव मरीज

नगर परिषद लखीसराय के विभिन्न मोहल्लों में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, लापरवाही बरतने से बाज नहीं आर हे लोग संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 900 के पार कर गया है। सोमवार को एम्स, पटना से आई पहली रिपोर्ट में 11 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 908 हो गई है। हालांकि 672 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं। सोमवार को भी 30 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सात संक्रमित मरीज सिर्फ नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र के हैं। इसके अलावे लखीसराय प्रखंड अंतर्गत खगौर और रामनगर गांव में एक-एक और चानन प्रखंड के धरमपुर गांव में एक पॉजिटिव मरीज मिला है। लखीसराय शहरी क्षेत्र में बाजार समिति के नजदीक दो, कबैया रोड मोहल्ले में एक, नया बाजार दालपट्टी में दो, बड़ी दुर्गा स्थान मंदिर के नजदीक एक, वार्ड नंबर 9 बड़ी पोखर मोहल्ले में एक और कार्यांनद नगर मोहल्ले में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इससे पहले भी इन सभी मोहल्लों में कई पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। सिविलसर्जन डॉ आत्मानंद कुमार द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार सोमवार को तेतरहाट स्थित कोविड केयर सेंटर में रहे छह और होम आइसोलेशन में रह रहे 24 संक्रमित मरीज के ठीक होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में अब भी कुल एक्टिव केस 236 है। जिसमें 221 पॉजिटिव मरीज अपने अपने घरों में रह रहे हैं। शेष 15 संक्रमित तेतरहत स्थित कोविड केयर सेंटर में रह रहे हैं। अबतक 7,970 लोगों ने कोरोना जांच कराई है। पिछले 24 घंटे में 328 लोगों का स्वाब सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न कोरोना जांच सेंटर पर लिया गया है। इधर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी सदर अस्पताल की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। सोमवार को रक्षाबंधन पर्व के कारण स्वाब देने वालों की भीड़ काफी कम थी। लेकिन जो लोग कोरोना जांच कराने आए, पांच घंटे इंतजार के बाद उनका स्वाब लिया गया।

chat bot
आपका साथी