संचालकों ने बैठक कर डीएम से कोचिग संचालन की मांगी अनुमति

लखीसराय । शहर के पंजाबी मुहल्ला स्थित एक कोचिग सेंटर में रविवार को जिला निजी शिक्षण संस्थ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 07:28 PM (IST)
संचालकों ने बैठक कर डीएम से कोचिग संचालन की मांगी अनुमति
संचालकों ने बैठक कर डीएम से कोचिग संचालन की मांगी अनुमति

लखीसराय । शहर के पंजाबी मुहल्ला स्थित एक कोचिग सेंटर में रविवार को जिला निजी शिक्षण संस्थान संचालक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। लॉक डाउन के चलते कोचिग संचालकों का आर्थिक संतुलन बिगड़ने पर चर्चा हुई। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित रहने की बात कही गई। बैठक में सर्वसम्मति से कोचिग एवं कंप्यूटर संस्थानों के संचालकों ने प्रस्ताव पारित कर डीएम से अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की तरह शर्तों के साथ कोचिग व कंप्यूटर संस्थानों को संचालित करने की अनुमति दिए जाने की मांग की। संचालकों ने डीएम से लॉकडाउन के दौरान मकान मालिकों से कोचिग संस्थानों के मासिक किराया एवं विद्युत विभाग बिजली से बिल माफ कराए जाने से संबंधित एक आदेश निर्गत करने की मांग करते हुए कोचिग संचालकों को सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग की। बैठक में संगठन के कोषाध्यक्ष नीतेश गुप्ता, अमर तिवारी, जियेन्द्र कुमार, राजेश कुमार राज, शशि भूषण गिरी, उमा शंकर, अशोक कुमार, आरके पंकज, कुंदन कुमार, एस. कुमार, मिलन कुमार, मनीष कनक, वीरेंद्र कुमार, बमबम कुमार, अभिषेक कुमार, धनंजय कुमार, संजीव पटेल, इमरान, एएन कुमार आदि शामिल हुए। इस आशय की जानकारी जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन कुमार ने दी।

chat bot
आपका साथी