अतिरिक्त ईवीएम का डीएम ने किया रेंडमाइजेशन

लखीसराय। चौथे चरण के लोकसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है। चुनाव में 16 से अधिक प्रत्याश्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:16 PM (IST)
अतिरिक्त ईवीएम का डीएम ने किया रेंडमाइजेशन
अतिरिक्त ईवीएम का डीएम ने किया रेंडमाइजेशन

लखीसराय। चौथे चरण के लोकसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है। चुनाव में 16 से अधिक प्रत्याशी के चुनाव लड़ने के कारण हर बूथ पर अतिरिक्त ईवीएम बैलेट यूनिट रहेगा। जिला प्रशासन ने अररिया से अतिरिक्त बैलेट यूनिट मंगाया है। जिसका शुक्रवार को रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अररिया से मंगाए गए अतिरिक्त बैलेट यूनिट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया। रेंडमाइजेशन के अंतर्गत कौन सी ईवीएम किस विधानसभा में जाएगी और कौन सी मशीन रि•ार्व रहेगी का नियमानुसार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रेंडमाइजेशन किया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने उसे देखा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पहले सूर्यगढ़ा विधानसभा के कुल 332 मतदान केंद्रों के लिए 360 बैलेट यूनिट का रेंडमाइजेशन किया। इसके बाद लखीसराय विद्यालय के कुल 364 मतदान केंद्र के लिए 395 बैलेट यूनिट का रेंडमाइजेशन किया गया। दोनों विधानसभा का रेंडमाइजेशन होने के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बैलेट यूनिट की सूची पर हस्ताक्षर किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव लड़ रहे कुल प्रत्याशियों की संख्या 19 रहने के कारण जिले के दोनों विधानसभा के कुल 696 मतदान केंद्रों पर ईवीएम कंट्रोल यूनिट के साथ दो बैलेट यूनिट एवं वीवी पैट रहेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा में कौन ईवीएम लगेगा इसका प्रथम रेंडमाइजेशन पूरा कर लिया गया है। दूसरा रेंडमाइजेशन बूथवार होगा। जो शनिवार को मुंगेर में निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रेक्षक की निगरानी में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार चुनाव के लिए जिले में 866 वीवी पैट, 795 कंट्रोल यूनिट एवं 1,649 बैलेट यूनिट उपलब्ध है। ईवीएम की द्वितीय रेंडमाइजेशन होने के बाद बाजार समिति स्थित ईवीएम वज्रगृह में ईवीएम सीलिग कार्य किया जाएगा। इसके पहले इंजीनयर दल द्वारा अररिया से मंगाए गए बैलेट यूनिट की प्रारंभिक जांच पूरी की गई। रेंडमाइजेशन के दौरान भाजपा, कांग्रेस, रालोसपा, लोजपा आदि दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस मौके पर एडीएम मो. इबरार आलम, डीडीसी विनय कुमार मंडल, लखीसराय के एआरओ मुरली प्रसाद सिंह, सूर्यगढ़ा के एआरओ नीरज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अंगद लोहड़ा, डीआईओ पिटू कुमार, जिला संपर्क केंद्र के सुपरवाइजर राजीव रंजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी