रामगढ़ चौक प्रखंड के 113 बूथ पर चुनाव की तैयारी पूरी

लखीसराय । जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड में 20 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव की प्रशासनिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:17 PM (IST)
रामगढ़ चौक प्रखंड के 113 बूथ पर चुनाव की तैयारी पूरी
रामगढ़ चौक प्रखंड के 113 बूथ पर चुनाव की तैयारी पूरी

लखीसराय । जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड में 20 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है। रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह और कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रेमलता कुमारी की मौजूदगी में मतदान कार्य में लगाए गए कर्मियों का अंतिम नियुक्ति पत्र रेंडमाइजेशन के जरिए जारी कर दिया गया। सोमवार को रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय परसामा में पोलिग पार्टियों के बीच अंतिम नियुक्ति पत्र एवं चुनाव सामग्री का थैला वितरण किया जाएगा। इसकी तैयारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में पूरी कर ली गई है। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रेमलता कुमारी ने जानकारी बताया कि रामगढ़ चौक प्रखंड के कुल 113 मतदान केंद्रों पर 20 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय परसामा में मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। 19 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र के साथ ही पोलिग पार्टी को चुनाव सामग्री भी दी जाएगी। 20 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया होगी। उधर रामगढ़ चौक प्रखंड के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय परसामा में पंचायत वार चुनाव सामग्री वितरण के लिए काउंटर बनाया है। वहां बुथवार प्रतिनियुक्त किए गए पोलिग पार्टी के कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का तामिला कराया जाएगा। इसके बाद चुनाव सामग्री का तैयार थैला वितरण किया जाएगा। रविवार को अवकाश के दिन भी जिला मुख्यालय स्थित एनआइसी कक्ष में कार्मिक कोषांग में प्रतिनियुक्त शिक्षक साधु रजक, उदय शंकर प्रसाद सिंह, सुशांत कुमार, अजय कुमार, कृष्ण मुरारी, जयंत कुमार, वरीय लिपिक रवि शंकर कुमार, कंप्यूटर शिक्षक राजकुमार, आनंद प्रकाश एवं अमित कुमार मतदान कार्य में लगाए गए कर्मियों के नियुक्ति पत्र की छंटनी कर पंचायत वार पैकेट तैयार कर उसे रामगढ़ चौक प्रखंड कार्यालय भेजा।

chat bot
आपका साथी