विभिन्न जिलों से तीन हजार पुलिसकर्मी चुनाव कराने आएंगे लखीसराय

लखीसराय । विधानसभा चुनाव कराने देश के विभिन्न राज्यों से लखीसराय पहुंच रहे पारा मिलिट्री फ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 07:09 PM (IST)
विभिन्न जिलों से तीन हजार पुलिसकर्मी चुनाव कराने आएंगे लखीसराय
विभिन्न जिलों से तीन हजार पुलिसकर्मी चुनाव कराने आएंगे लखीसराय

लखीसराय । विधानसभा चुनाव कराने देश के विभिन्न राज्यों से लखीसराय पहुंच रहे पारा मिलिट्री फोर्स के ठहरने की व्यवस्था जिले के 43 सरकारी विद्यालयों में की गई है। इसके अलावे राज्य के विभिन्न जिलों से तीन हजार पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी भी लखीसराय चुनाव कराने आएंगे। इनके ठहराव के लिए जिला मुख्यालय में 10 सरकारी भवन का चयन किया गया है। सुविधाविहीन सरकारी विद्यालयों एवं अन्य सरकारी भवनों में पेयजल, शौचालय, बिजली की गंभीर समस्या है। एसपी सुशील कुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर 24 अक्टूबर तक 3,000 पुलिस कर्मियों के ठहरने के लिए चिह्नित स्थलों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उधर जिले में आए पारा मिलिट्री फोर्स के कमांडरों द्वारा आवासन कैंप में आवश्यक स्टेशनरी उपलब्ध कराने की मांग पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने एक आदेश जाती कर सभी बीडीओ को कोविड 19 से बचाव संबंधित सामग्री एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बिहार पुलिस के आवासन के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिन सरकारी भवनों का चयन किया गया है उन भवनों की स्थलीय जांच करवाने के बाद एसपी ने डीएम को जो रिपोर्ट दी है उसके अनुसार पेयजल, नल, जेनरेटर, पंखा, बिजली, शौचालय, लाउडस्पीकर सहित अन्य आवश्यक सुविधा की व्यवस्था की जानी है। मुख्यालय स्थित केएसएस कॉलेज लखीसराय में 150 पुलिसकर्मियों के आवासन की व्यवस्था की गई है। कॉलेज की स्थिति यह है कि कॉलेज कर्मियों और छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय और पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। कॉलेज परिसर में महीनों पूर्व निर्माण कराए गए नए शौचालय भवन का अब तक ताला नहीं खुला है। एसपी ने डीएम से केएसएस कॉलेज में 15 अस्थाई शौचालय, पानी के लिए 10 नल और जेनरेटर की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है। उसी तरह आर. लाल कॉलेज में भी सुविधाओं का घोर अभाव है। बिहार पुलिस को इन भवनों में ठहराया जाएगा आर. लाल कॉलेज लखीसराय - 400 पुलिसकर्मी केंद्रीय विद्यालय लखीसराय - 100 पुलिसकर्मी दुर्गा बालक उच्च विद्यालय लखीसराय - 100 पुलिसकर्मी केआरके उच्च विद्यालय लखीसराय - 150 पुलिसकर्मी केएसएस कॉलेज लखीसराय - 150 पुलिसकर्मी डायट भवन लखीसराय - 500 पुलिसकर्मी रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर - 250 पुलिसकर्मी अशोकधाम मंदिर परिसर - 500 पुलिसकर्मी खेल भवन गांधी मैदान लखीसराय - 500 पुलिसकर्मी आइटीआइ भवन छात्रावास, लखीसराय - 500 पुलिसकर्मी

chat bot
आपका साथी