स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान कराना प्राथमिकता : चुनाव प्रेक्षक

लखीसराय । सोमवार की शाम समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा के स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:12 AM (IST)
स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान कराना प्राथमिकता : चुनाव प्रेक्षक
स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान कराना प्राथमिकता : चुनाव प्रेक्षक

लखीसराय । सोमवार की शाम समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नामांकन वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी चुनाव प्रेक्षकों के संपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे। सूर्यगढ़ा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक विजय बाघमारे ने प्रत्याशियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान कराना हमारी प्रतिबद्धता है। सभी चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने प्रत्याशी एवं प्रतिनिधियों से अपील की कि आप सभी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करें एवं दिशा निर्देश के अनुरूप चुनावी खर्चे तथा कोविड-19 के संदर्भ में दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही अपने चुनावी अभिकर्ता को भी उक्त संदर्भ में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करें। लखीसराय विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक भुवनेश यादव ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराते हुए स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने में आपके सकारात्मक सहयोग की जरूरत है। आपको चुनाव संबंधी किसी प्रकार के मार्गदर्शन की जरूरत हो तो आप मिल सकते हैं अथवा मोबाइल पर बता सकते हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रत्याशियों को बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए आने वाले सभी मतदाताओं का तापक्रम मापा जाएगा। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए निर्धारित मतदान के अंतिम घंटे में मतदान करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। सभी मतदान केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स पीपीई किट व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के समय रैली अथवा डोर -टू- डोर प्रचार अभियान के समय निर्धारित मापदंडों का अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएं तथा अपने चुनावी कार्यकर्ताओं को भी इस दिशा में समुचित रूप से प्रशिक्षित करें। बैठक के दौरान दोनों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों ने भी बूथ लिस्ट, इलेक्टरल रोल, काउंटिग एजेंट, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन आदि के संबंध में विस्तार से अभ्यर्थियों को जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी