बूथ स्तर पर होगी पुलिस की निगरानी, माइक्रो प्लान तैयार

लखीसराय । जिले के लखीसराय एवं नक्सल प्रभावित सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को होने वाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 06:52 PM (IST)
बूथ स्तर पर होगी पुलिस की निगरानी, माइक्रो प्लान तैयार
बूथ स्तर पर होगी पुलिस की निगरानी, माइक्रो प्लान तैयार

लखीसराय । जिले के लखीसराय एवं नक्सल प्रभावित सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की फुलप्रूफ तैयारी पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसके लिए बूथ स्तर पर कड़ी निगरानी के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। शुक्रवार को पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ विधानसभा वार बैठक कर चुनाव तैयारी की समीक्षा की। बैठक में एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार भी मौजूद थे। बैठक के दौरान एसपी ने थानाध्यक्षों को मतदान दिवस के दिन की तैयारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए कार्य योजना तैयार की गई है। इसके आधार पर कार्य किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि 28 अक्टूबर को मतदान दिवस के दिन माइक्रो स्तर पर निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिला अंतर्गत बॉर्डर एरिया में चेक पोस्ट के जरिए 24 घंटे मजिस्ट्रेट की निगरानी में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि चुनाव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के लिए भी योजना तैयार कर ली गई है। सभी मतदान केंद्रों एवं पुलिस बलों के ठहराव स्थल को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। पुलिस कर्मियों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उच्च विद्यालय जैतपुर में रह रहे एसएसबी के नौ जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। जल्द संक्रमित पुलिसकर्मी ठीक हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी