पारा मिलिट्री फोर्स की सुविधाओं का रखें ख्याल

लखीसराय । बिहार विधान सभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दूसरे राज्यों से पहुंच रहे पार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 07:35 PM (IST)
पारा मिलिट्री फोर्स की सुविधाओं का रखें ख्याल
पारा मिलिट्री फोर्स की सुविधाओं का रखें ख्याल

लखीसराय । बिहार विधान सभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दूसरे राज्यों से पहुंच रहे पारा मिलिट्री फोर्स के ठहरने के लिए हलसी प्रखंड में छह विद्यालय एवं दो पंचायत भवन का चयन किया गया है। साथ ही उनकी सुख सुविधा का ख्याल रखने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दिया है। मंगलवार को हलसी के विकास पदाधिकारी प्रीतम आनंद, अंचलाधिकारी विवेक कुमार एवं थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय हलसी, पंचायत भवन मोहद्दीनगर एवं कैंदी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तरहारी, उच्च विद्यालय मतासी, प्लस टू इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैंदी, मध्य विद्यालय कैंदी का निरीक्षण करके वहां आवासन व्यवस्था का जायजा लिया। उक्त भवनों में पर्याप्त कमरे, शौचालय, पेयजल, बिजली आदि सुविधाओं का जायजा लिया। भवनों में सुविधाओं के कमी को दूर करने के लिए विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित विभाग से कहा गया है। बीडीओ ने शौचालय, बिजली, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी