हर बूथ पर सैनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिग की होगी व्यवस्था : डीएम

लखीसराय । आगामी 28 अक्टूबर को पहले चरण में इस जिले में मतदान होना है। इसकी प्रशासनिक तैया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:35 PM (IST)
हर बूथ पर सैनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिग की होगी व्यवस्था : डीएम
हर बूथ पर सैनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिग की होगी व्यवस्था : डीएम

लखीसराय । आगामी 28 अक्टूबर को पहले चरण में इस जिले में मतदान होना है। इसकी प्रशासनिक तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पदाधिकारियों के साथ मुख्यालय स्थित वेयरहाउस में बनाए गए ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा के लिए अलग-अलग एवीएम रखने की व्यवस्था एवं सुरक्षा का जायजा लिया। बताया कि दोनों विधानसभा के हर बूथ पर थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था रहेगी। बिना मास्क लगाए वोटरों को मतदान करने की अनुमति नहीं होगी। आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को वोटिग करने के लिए एक हाथ का ग्लब्स भी दिया जाएगा। इसके लिए सिविल सर्जन को जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को वेयरहाउस के निचले तल और ऊपरी तल की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्यालय स्थित सरकारी पदाधिकारियों के आवासीय कॉलोनी परिसर अवस्थित एक भवन का निरीक्षण किया। वहां प्रशिक्षण के लिए ईवीएम को रखा जाना है। डीएम ने उक्त भवन की साफ-सफाई करवा कर कमरे को व्यवस्थित कराने का निर्देश ओएसडी ब्रजेश विकल को दिया। डीएम ने कहा कि वेयर हाउस स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रेंडमाइजेशन के बाद दोनों विधानसभा के लिए अलग-अलग जगहों पर ईवीएम रखने की व्यवस्था की गई है। डीएम ने बताया कि आगामी पांच अक्टूबर को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन कराया जाएगा। डीएम के साथ डीसीएलआर संजय कुमार, डीएलओ परमानन्द कुमार सहित अन्य पदाधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी