बड़हिया में चोरों का तांडव जारी, एक रात में पांच घरों में हुई चोरी

लखीसराय । बड़हिया थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी है। विगत सप्ताह सात फरवरी की रात न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 07:11 PM (IST)
बड़हिया में चोरों का तांडव जारी, एक रात में पांच घरों में हुई चोरी
बड़हिया में चोरों का तांडव जारी, एक रात में पांच घरों में हुई चोरी

लखीसराय । बड़हिया थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी है। विगत सप्ताह सात फरवरी की रात नगर क्षेत्र में मुख्य सड़क एनएच 80 किनारे स्थित वार्ड संख्या-8 निवासी नवादा जिला के कौआकोल प्रखंड में पदस्थापित बीडीओ संजीव कुमार झा के बंद घर में लगभग पांच हजार से अधिक, वार्ड संख्या-9 निवासी वरिष्ठ पत्रकार कल्याण कुमार एवं उनके भाई झारखंड पुलिस के जवान आनंद कुमार के बंद घर से लगभग 60 लाख से अधिक तथा वार्ड संख्या-10 निवासी सुरेंद्र सिंह के बंद घर से 10 लाख से अधिक की चोरी होने मामले का उछ्वेदन बड़हिया पुलिस अभी कर भी नहीं पाई कि पुलिस को चुनौती देते हुए अज्ञात चोरों ने एक ही रात में पांच घरों में फिर से चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। हालांकि चोरों को इस बार ज्यादा जेवरात एवं नकदी हाथ नहीं लग सका। घटना की सूचना मिलने पर बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय, एसआइ रंजन कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार एवं एएसआइ ओपी चौहान ने पर पहुंच कर घटना की जांच की। जानकारी के अनुसार चोरों ने वार्ड संख्या-13 निवासी गौरी लाल गुप्ता, पप्पू सिंह, संजय कुमार जायसवाल, पप्पू साव एवं हाजी साव के घर में घुसकर अलमीरा, सेफ, सुटकेश आदि को तोड़कर सर्च किया। उसमें रखे कीमती सामान की चोरी कर ली गई। गौरी लाल गुप्ता की पत्नी ने बताया कि घर के अंदर लोहे के आलमीरा से लगभग 10 हजार से अधिक की चोरी हुई है। संजय कुमार जायसवाल के घर से विभिन्न बैंक के तीन एटीएम कार्ड, स्कूटी का रजिस्ट्रेशन कार्ड, पैन कार्ड सहित आवश्यक कागजात सहित अन्य सामान की चोरी हुई। पप्पू साव के घर में चोरों ने बैठकर शराब पीकर घर के पीछे बोतल फेंक दिया तथा घर की चौकी एवं तोसक को जला दिया। हाजी साव के घर का पिछला दरवाजा खोलकर अंदर गया, लेकिन चोरी नहीं कर सके। इस संबंध में संजय जायसवाल के पुत्र प्रखर प्रभाकर ने बड़हिया थाना में लिखित आवेदन दिया है। इस संबंध में वार्ड आयुक्त सह नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से नगर पंचायत के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन एक भी घटना का उछ्वेदन नहीं कर पायी है। अगर अविलंब चोरी एवं क्राइम की घटना पर रोक नहीं लगाया गया तो बाध्य होकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी