अनामांकित व क्षितिज बच्चों के लिए चलेगा प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान
लखीसराय । शिक्षा विभाग ने विद्यालय से बाहर अनामांकित और क्षितिज बच्चों का सरकारी विद्यालयों में
लखीसराय । शिक्षा विभाग ने विद्यालय से बाहर अनामांकित और क्षितिज बच्चों का सरकारी विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से 20 मार्च तक सरकारी स्कूलों में नामांकन अभियान के लिए प्रवेशोत्सव होगा। इस दौरान शिक्षक गांव-टोलों के हर घर जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे तथा अनामांकित बच्चों के माता-पिता को जागरूक कर उनके बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराएंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में शिक्षा विभाग के डीपीओ माध्यमिक गोपाल कृष्ण की निगरानी में प्रारंभिक विद्यालयों के चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।डीपीओ गोपाल कृष्ण की मानें तो प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद संबंधित विद्यालय के शिक्षक अपने पोषक क्षेत्र में जाकर विद्यालय से वंचित और आनामांकित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की पहल करेंगे। उनकी उम्र के अनुसार उनमें शिक्षा प्रदान करते हुए नामांकन कराएंगे। ----
कोरोना काल में बाधित हुई पढ़ाई को लेकर विशेष अभियान
सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने और स्कूल ना जाने वाले बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेशोत्सव कार्यक्रम शुरू किया गया है। कक्षा एक से आठ एवं कक्षा नौ में नामांकन के लिए यह विशेष अभियान होगा। जानकारी हो कि कोरोना महामारी के कारण गत वर्ष विद्यालय लगातार बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित रही। उस कमी को दूर करने एवं बच्चों को उम्र तथा कक्षा के अनुरूप दक्षता प्रदान करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत यह कार्यक्रम तय किया गया है। ---
घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करेंगे शिक्षक
विशेष नामांकन अभियान के तहत विद्यालय के शिक्षक घर-घर जाकर ऐसे बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करेंगे जिनके बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। उनके अभिभावकों को प्रेरित कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार करेंगे। स्कूलों में भी कार्यक्रम होंगे ताकि बच्चे स्कूल की ओर आकर्षित हो सकें। प्रवेशोत्सव के तहत शिक्षा का प्रभावी ढंग से प्रचार और प्रसार किया जा रहा है।