हैजा-प्लेग के बाद कोरोना लहर ने सबको डराया

लखीसराय । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तीव्रगति से लोगों को अपना शिकार बना रही है। इससे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:54 PM (IST)
हैजा-प्लेग के बाद कोरोना लहर ने सबको डराया
हैजा-प्लेग के बाद कोरोना लहर ने सबको डराया

लखीसराय । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तीव्रगति से लोगों को अपना शिकार बना रही है। इससे बचने बचाने के लिए लोग एक से एक तरकीब सोच रहे हैं। बावजूद लोग इसके जद में आ ही रहे हैं। केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही है। कहीं-कहीं लॉक डाउन तो कहीं क‌र्फ्यू तक लगाना पड़ रहा है। इसके बावजूद अभी भी ज्यादातर लोग बेपरवाह बन सड़कों पर घूम रहे हैं। जान बचाने के लिए गाइडलाइन का पालन आम लोगों को करना चाहिए। गंगासराय निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य आनंदी सिंह पहलवान (92) ने कोरोना को खतरनाक बताते हुए कहा कि पहले भी प्लेग, हैजा, चेचक जैसी कई प्रकार की महामारी होती थी। बीमारी से बचने के लिए लोग अपने घर को छोड़कर गांव से बाहर बगीचा एवं फूलवाड़ी में अपने बच्चों के साथ कई कई दिनों तक रहते थे। अब कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जाता है। पहले महामारी फैलने पर उसपर जल्द ही काबू पा लिया जाता था। बीमारी से बचाने एवं रोगियों को सेवा करने के लिए कई संस्थाए, एनजीओ आगे आते थे लेकिन अभी दुख होता है कि इस आपदा की घड़ी में लोग दवाओं एवं अन्य सामानों की कालाबजारी करने में जुटे हैं। कोरोना ने हालत बद से बदतर कर दिया है। सारी सरकारी व्यवस्था को फेल कर दिया है। अस्पतालों में कोई व्यवस्था नहीं है। उस वक्त भी भय लगता था लेकिन अभी कोरोना वायरस से ज्यादा दहशत बना हुआ है। ऐसे में हम लोगों को एक दूसरे के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। लोगों का हौसला बढ़ाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी