प्रतीक्षा की घड़ी खत्म, 924 अभ्यर्थियों की किस्मत का फैसला आज

लखीसराय । जिले के हलसी प्रखंड में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों और उनके

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 07:09 PM (IST)
प्रतीक्षा की घड़ी खत्म, 924 अभ्यर्थियों की किस्मत का फैसला आज
प्रतीक्षा की घड़ी खत्म, 924 अभ्यर्थियों की किस्मत का फैसला आज

लखीसराय । जिले के हलसी प्रखंड में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों और उनके समर्थकों के लिए इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। इनकी धड़कनें तेज हो गई है। विभिन्न पदों के कुल 924 अभ्यर्थियों के किस्मत का फैसला रविवार को होगा। जिला मुख्यालय स्थित पालिटेक्निक कालेज लखीसराय में बनाए गए मतगणना केंद्र पर हलसी प्रखंड की मतगणना होगी। मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे शुरू होगा। मतदाताओं ने नए अभ्यर्थी को समर्थन दिया है या पुराने चेहरे पर ही मुहर लगाई है इसका फैसला रविवार को मतों की गिनती के साथ ही होने वाला है। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा की ²ष्टिकोण से भी सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। यदि काम काज सही समय और सही तरीके से शुरू हो तो 40 से 50 मिनट के अंदर मुखिया का परिणाम सामने आ जाएगा। जबकि जिला परिषद का परिणाम आने में विलंब होगा। पंचायत समिति का परिणाम एक घंटे में जारी हो सकेगा। ---

16 टेबल पर होगी मतों की गिनती

हलसी प्रखंड की 10 पंचायतों में मतों की गिनती के लिए 16 टेबल लगाया गया है। मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए अलग-अलग कमरों में मतों की गिनती होगी। पंच और सरपंच के मतों की गिनती एक कमरे में होगी। प्रत्येक ईवीएम वाले टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो प्रेक्षक लगाए गए हैं। मतपत्र वाले टेबल पर चार कर्मी लगाए गए हैं। ---

जीत के बाद नहीं निकलेगा जुलूस

पंचायत चुनाव जीतने वाले अभ्यर्थी जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। इसको लेकर धारा 144 लागू की गई है। लखीसराय थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद कोई भी विजेता प्रत्याशी विजयी जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। मतगणना कक्ष के अंदर और बाहर दोनों जगह सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अगर कोई भी प्रत्याशी जुलूस निकालने एवं अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के तहत केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि विजयी प्रत्याशी प्रमाण पत्र लेकर सीधे अपने घर जाएंगे।

chat bot
आपका साथी