रामगढ़ चौक में आज जारी होगी अधिसूचना, कल से होगा नामांकन

लखीसराय। पंचायत चुनाव के लिए चौथे चरण और लखीसराय जिले में दूसरे चरण की अधिसूचना शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:30 PM (IST)
रामगढ़ चौक में आज जारी होगी अधिसूचना, कल से होगा नामांकन
रामगढ़ चौक में आज जारी होगी अधिसूचना, कल से होगा नामांकन

लखीसराय। पंचायत चुनाव के लिए चौथे चरण और लखीसराय जिले में दूसरे चरण की अधिसूचना शुक्रवार 24 सितंबर को जारी होगी। उसके बाद गुरुवार 25 सितंबर से जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड में नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा जो एक अक्टूबर तक चलेगा। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में अभ्यर्थी नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद की निगरानी में नामांकन के लिए पदवार काउंटर बनाया गया है। नामांकन प्रक्रिया समाप्ति के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी छह अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के बाद जितने भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में बच जाएंगे उन्हें उसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। 20 अक्टूबर को रामगढ़ चौक प्रखंड की आठ पंचायतों में मतदान होगा। इसके लिए कुल 112 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंच पद के लिए अभ्यर्थी रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए नामांकन केंद्र पर नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। जबकि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 के लिए अभ्यर्थी अनुमंडल कार्यालय लखीसराय में नामांकन दाखिल करेंगे। अबतक 850 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने के लिए नाजिर रसीद कटवाया है।

----

रामगढ़ चौक प्रखंड में नामांकन कार्यक्रम

नामांकन तिथि - 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक। नामांकन का समय - 11:00 बजे से चार बजे तक। स्क्रूटनी - चार अक्टूबर। नाम वापसी - छह अक्टूबर। चुनाव चिह्न आवंटित - छह अक्टूबर। मतदान - 20 अक्टूबर। मतगणना - 22 और 23 अक्टूबर। ----

रामगढ़ चौक प्रखंड में इनके जिम्मे होगी निर्वाचन प्रक्रिया

निर्वाची पदाधिकारी - बीडीओ सुरेंद्र प्रसाद

सहायक निर्वाची पदाधिकारी - बीसीओ विपिन कुमार सिन्हा, बीएओ गोपाल रंजन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार पांडेय, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार, कनीय अभियंता पीएचईडी बलेंद्र साह। ---

रामगढ़ चौक प्रखंड के इन पंचायतों में होगा चुनाव औरे, भंवरिया, सुरारी इमामनगर, बिल्लो, शरमा, नंदनामा, तेतरहट और नोनगढ़ पंचायत। ---

कितने पदों पर होगा चुनाव जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 - एक पद मुखिया - आठ सरपंच - आठ पंचायत समिति सदस्य - 10 ग्राम पंचायत सदस्य - 111 ग्राम कचहरी पंच - 111

कुल मतदान केंद्र - 112 कुल मतदाता - 61,556 पुरुष मतदाता - 32,562 महिला मतदाता - 28,993

chat bot
आपका साथी