हलसी में पांचवें दिन 191 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

लखीसराय। हलसी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन के पां

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:12 PM (IST)
हलसी में पांचवें दिन 191 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
हलसी में पांचवें दिन 191 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

लखीसराय। हलसी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले 191 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सबसे अधिक वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया। मंगलवार को प्रखंड की दस पंचायतों में विभिन्न पंचायतों के मुखिया पद पर 11 एवं पंचायत समिति सदस्य पद पर 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मुखिया पद पर नामांकन दाखिल करने वाले में साढ़माफ पंचायत के निवर्तमान मुखिया नजमा बेगम के अलावा साढ़माफ पंचायत से सिहंता देवी, रंजू देवी, कैंदी पंचायत से राधा देवी, गेरुआ पुरसंडा से लक्ष्मण कुमार, धीरा पंचायत से चंदन पासवान, देवू साव, बल्लोपुर पंचायत से नीरज सिंह, सरयुग सिंह, भनपुरा पंचायत से रंजीत कुमार पासवान, राम प्रभु पासवान शामिल हैं। पंचायत समिति सदस्य पद पर कैंदी पंचायत से निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा वार्ड सदस्य पद पर 105, सरपंच पद पर सात एवं पंच पद पर 55 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन कक्ष में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विभु विवेक की देखरेख में बेहतर व्यवस्था की गई है। बाहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। स्वयं हलसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार एवं अंचलाधिकारी विवेक कुमार इसकी निगरानी कर रहे हैं। नामांकन को लेकर हलसी प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे अभ्यर्थी रैली के साथ पहुंच रहे हैं। विभिन्न वाहनों से अभ्यर्थी अपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं। फूल का माला और गुलाल उड़ाते समर्थकों की नारेबाजी से प्रखंड मुख्यालय में सरगर्मी तेज है।

chat bot
आपका साथी