हलसी प्रखंड में पंचायत चुनाव की आज जारी होगी अधिसूचना

लखीसराय। पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण और लखीसराय जिले में पहले चरण की अधिसूचना बुधवार 15 सितंबर को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 05:44 PM (IST)
हलसी प्रखंड में पंचायत चुनाव की आज जारी होगी अधिसूचना
हलसी प्रखंड में पंचायत चुनाव की आज जारी होगी अधिसूचना

लखीसराय। पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण और लखीसराय जिले में पहले चरण की अधिसूचना बुधवार 15 सितंबर को जारी होगी। उसके बाद गुरुवार 16 सितंबर से जिले के हलसी प्रखंड में नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा जो 22 सितंबर तक चलेगा। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। नामांकन प्रक्रिया समाप्ति के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी 27 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के बाद जितने भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में बच जाएंगे उन्हें उसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। आठ अक्टूबर को हलसी प्रखंड की 10 पंचायतों में मतदान होगा। इसके लिए कुल 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच पद के लिए अभ्यर्थी हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में बनाए गए नामांकन केंद्र पर नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। जबकि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के लिए अभ्यर्थी लखीसराय स्थित अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे।

---

नामांकन के समय एक वाहन की ही अनुमति

कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने आनलाइन आवेदन की भी शुरुआत की है। इसके अलावा नामांकन के समय अभ्यर्थी के साथ एक प्रस्तावक को उपस्थित रहना होगा। इस दौरान अधिकतम एक वाहन की ही अनुमति होगी। नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार तक अभ्यर्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

----

हलसी प्रखंड में नामांकन कार्यक्रम

नामांकन तिथि - 16 से 22 सितंबर नामांकन का समय - 11:00 बजे से चार बजे तक मतदान - आठ अक्टूबर मतगणना - 10 अक्टूबर

----

हलसी प्रखंड की इन पंचायतों में होगा चुनाव

भनपुरा, धीरा, बल्लोपुर, सिरखिडी, कैंदी, प्रतापपुर, हलसी, मोहद्दीनगर, गेरुआ पुरसंडा एवं साढ़माफ।

---

कितने पदों पर होगा चुनाव

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 - एक पद

मुखिया - 10

सरपंच- 10

पंचायत समिति सदस्य - 15

ग्राम पंचायत सदस्य - 142

ग्राम कचहरी पंच - 142

कुल मतदान केंद्र - 148

कुल मतदाता - 80,397

पुरुष - 42,667

महिला - 37,730

chat bot
आपका साथी