वार्ड सदस्य 20 हजार व मुखिया प्रत्याशी 40 हजार तक कर सकेंगे खर्च

लखीसराय। पंचायत चुनाव को लेकर जिले की पंचायतों में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 05:39 PM (IST)
वार्ड सदस्य 20 हजार व मुखिया प्रत्याशी 40 हजार तक कर सकेंगे खर्च
वार्ड सदस्य 20 हजार व मुखिया प्रत्याशी 40 हजार तक कर सकेंगे खर्च

लखीसराय। पंचायत चुनाव को लेकर जिले की पंचायतों में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सरगर्मी तेज हो गई है। संभावित प्रत्याशी चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं। इस बीच आयोग ने विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खर्च की सीमा भी तय कर दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने संबंधित आदेश पत्र सभी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों को जारी किया है। जानकारी के अनुसार जिला परिषद के पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी एक लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। मुखिया और सरपंच पद के प्रत्याशी 40,000 रुपये, पंचायत समिति पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 30,000 रुपये एवं वार्ड सदस्य एवं पंच के पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 20,000 रुपये तक खर्च कर सकेंगे। पंचायत चुनाव में वैसे तो सभी पद महत्वपूर्ण है लेकिन मुखिया एवं वार्ड सदस्य के पद की महत्ता ज्यादा होने से चुनाव मैदान में सबसे अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। जिले में जिला परिषद के कुल 11, मुखिया के 76, सरपंच के 76, वार्ड सदस्य के 1,086, पंच के 1,086 और पंचायत समिति सदस्य पद के 108 पद के लिए जिले में कुल आठ चरणों में चुनाव होना है। ----

नामांकन के लिए निर्धारित शुल्क

ग्राम पंचायत सदस्य और पंच पद के अनारक्षित कोटि के अभ्यर्थी को 250 रुपये तथा अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए 125 रुपये शुल्क लगेगा। मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य पद के अनारक्षित कोटि के अभ्यर्थी को 1,000 रुपये और अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग महिलाओं को 500 रुपये शुल्क लगेगा। जिला परिषद सदस्य पद के लिए अनारक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को 2,000 रुपये और अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग महिलाओं को 1,000 रुपये का शुल्क लगेगा।

chat bot
आपका साथी