हर पंचायत में तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट, हर बूथ पर रखेंगे निगरानी

लखीसराय । जिले में आठ चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर गठन की प्रक्रिया पूण्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:51 PM (IST)
हर पंचायत में तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट, हर बूथ पर रखेंगे निगरानी
हर पंचायत में तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट, हर बूथ पर रखेंगे निगरानी

लखीसराय । जिले में आठ चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर गठन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रेमलता कुमारी ने नए सिरे से पंचायत स्तर पर सेक्टर पदाधिकारी के रूप में मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। पूर्व में दो से तीन पंचायत पर एक सेक्टर पदाधिकारी बनाए गए थे। बाद में चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रत्येक पंचायत में एक सेक्टर पदाधिकारी की तैनाती की गई है जिनके जिम्मे संबंधित पंचायत अंतर्गत सभी मतदान केंद्र आएंगे। जिले के सात प्रखंड की 76 पंचायतों में कुल 76 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जो कुल 1,089 मतदान केंद्रों की निगरानी रखेंगे। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर पदाधिकारी के साथ ही पुलिस पदाधिकारी की तैनाती पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने की है। सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्रों का अपने स्तर से निरीक्षण करके सुरक्षा प्रबंध से लेकर अन्य तमाम मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेंगे। पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। सोमवार 20 सितंबर से दूसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रशासनिक स्तर पर चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जोन व सुपर जोन का भी गठन करते हुए जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों की भी तैनाती की जा रही है। पहले चरण में जिले के हलसी प्रखंड में आठ अक्टूबर को मतदान होना है। जिला प्रशासन मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए गश्ती दल टीम के साथ ही फ्लाइंग स्क्वायड की टीम की भी तैनाती कर रहा है। इसके अलावा सभी प्रखंड में ईवीएम सिलिग के लिए वज्रगृह बनाया गया है। ---

सेक्टर पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

जिले में पहले चरण के चुनाव को लेकर नामांकन कि प्रक्रिया चल रही है जो 22 सितंबर तक चलेगी। चुनाव कार्य को लेकर तैनात किए गए सेक्टर पदाधिकारी सभी मतदान केंद्रों का अपने स्तर पर भौतिक सत्यापन करेंगे। साथ ही मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन कार्य के बाद वांछित जानकारी विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराएंगे। ----

सेक्टर पदाधिकारी बनाएंगे कम्यूनिकेशन प्लान

जिला पंचायत शाखा से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती किए जाने के बाद उन्हें कम्यूनिकेशन प्लान बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। सेक्टर पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के बीडीओ से समन्वय बनाकर पंचायतवार सभी बूथों पर चुनाव तैयारी को अंतिम रूप देंगे। इसके साथ ही सेक्टर पदाधिकारी की देखरेख में क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, बीएलओ, विकास मित्र, पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक का भी सहयोग लिया जाएगा। पूरी टीम के सहयोग से मतदान केंद्रों की मैपिग चार्ट बनाने सहित कई बिदुओं पर कार्य किया जाएगा। ---

किस प्रखंड में बनाए गए कितने सेक्टर

हलसी प्रखंड - आठ

रामगढ़ चौक प्रखंड - 10

चानन प्रखंड - 10

लखीसराय प्रखंड - 10

पिपरिया प्रखंड - पांच

सूर्यगढ़ा प्रखंड - 24

बड़हिया प्रखंड - नौ

chat bot
आपका साथी