पुलवामा के बलिदानी को दी गई श्रद्धांजलि

लखीसराय । पुलवामा के बलिदानी की याद में रविवार को प्रखंड के गणेश मंदिर गंगासराय परिसर म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 07:45 PM (IST)
पुलवामा के बलिदानी को दी गई श्रद्धांजलि
पुलवामा के बलिदानी को दी गई श्रद्धांजलि

लखीसराय । पुलवामा के बलिदानी की याद में रविवार को प्रखंड के गणेश मंदिर गंगासराय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार उर्फ भोला ने की। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सैनिक कृष्णा दास सहित दर्जनों ग्रामीणों एवं नौजवानों ने बलिदानी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा कैंडल जलाया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। मौके पर उपस्थित पूर्व सैनिक कृष्णा दास ने कहा कि सीमा पर हमारे सैनिक भाई हमारी सुरक्षा करते हैं तभी हम लोग चैन की नींद सोते हैं। हमारे अमर वीर जवानों ने देश की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया है, उन्हें याद रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2019 का वो काला दिन जब अपने जवानों की शहादत पर पूरे देश की आंखों में आंसू थे। दोपहर बाद 3:30 बजे रहे थे, जब आतंकियों ने वीर जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी। आज उस दुखद घटना का दो वर्ष हो गया है, लेकिन आज भी दिलों में पुलवामा हमला का दर्द मौजूद है। आज इन जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी जा रही है। शोक सभा को राजीव कुमार, गणेश कुमार, किरण कुमार, शुभम कुमार आदि ने संबोधित किया। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात सभी युवकों ने कैंडल मार्च निकाला जो गणेश मंदिर परिसर से एनएच 80 के रास्ते दुर्गा मंदिर तक गया। इसमें तथागत, अजीत कुमार, संजीत कुमार, गोलू कुमार, रोहित कुमार, आयुष किरण, अभिज्ञान, अंकुश, प्रत्यूष कुमार, राजा कुमार, आशुतोष कुमार घंटु, शिवम कुमार, हिमांशु, अमन कुमार, शुभम, सोम पांडेय, हीरा कुमार, सूरज कुमार, मोती कुमार, रंजन कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार, सोनू कुमार, प्रहलाद कुमार, चंदन कुमार, मुहम्मद आरिफ, रवि कुमार, कुणाल कुमार, धीरज कुमार, राजीव रंजन, शुभम कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी