बदलाव की लहर में बाहुबलियों को सताने रही कुर्सी जाने की चिता

संवाद सहयोगी लखीसराय जिले की पांच पंचायतों वाले पिपरिया प्रखंड में 10वें चरण में आठ दिसंब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:37 PM (IST)
बदलाव की लहर में बाहुबलियों को सताने रही कुर्सी जाने की चिता
बदलाव की लहर में बाहुबलियों को सताने रही कुर्सी जाने की चिता

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले की पांच पंचायतों वाले पिपरिया प्रखंड में 10वें चरण में आठ दिसंबर को मतदान होना है। प्रखंड की सभी पांच पंचायतों में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति से लेकर जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक के लिए चुनाव लड़ रहे हर अभ्यर्थी निवर्तमान प्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रामक होकर मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हैं। बड़हिया प्रखंड की पंचायतों में जिस तरह बाहुबलियों, राजनीतिक दिग्गजों को करारी हार का सामना करना पड़ा है उससे पिपरिया प्रखंड की पंचायतों की राजनीति भी बदलने लगी है। अपने बाहुबल के बल पर पंचायत की सरकार चला रहे दियारा क्षेत्र के कई बाहुबलियों को चिता सताने लगी है। प्रखंड की पिपरिया, वलीपुर, मोहनपुर, रामचंद्रपुर और सैदपुरा पंचायत में मुखिया के मात्र पांच पद के विरुद्ध 39 अभ्यर्थी चुनावी दंगल में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सबसे अधिक रामचंद्रपुर पंचायत में 11 अभ्यर्थी मैदान में हैं। निवर्तमान मुखिया प्रकाश साव के विरुद्ध हर प्रत्याशी अपनी जीत के लिए मतदाताओं को गोलबंद करने में लगे हैं। पिपरिया प्रखंड की सबसे चर्चित वलीपुर पंचायत है। यहां 20 वर्षों से बाहुबली योगी सिंह की पत्नी बबिता देवी के सिर मुखिया का ताज सजा हुआ है। लेकिन, इस बार वलीपुर में निवर्तमान मुखिया बबिता देवी को परास्त करने के लिए दो पुरुष अभ्यर्थी एक सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू शर्मा और दूसरे चंदन कुमार अखाड़ा में डटे हुए हैं। पुलिस प्रशासन की सख्ती से यहां चुनावी फिजा बदली-बदली नजर आ रही है। बाहुबल और दबंगों के इस गांव की हर गली चुनावी रंग में रंगने लगा है। हालांकि मतदाता खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। इसी तरह पिपरिया पंचायत भी काफी सुर्खियों में है। यहां बाहुबली जीवन यादव की पत्नी निवर्तमान मुखिया सुनीता देवी दोबारा मैदान में है। बाहुबली जीवन यादव की पत्नी के खिलाफ पूर्व मुखिया बाहुबली मोहन भगत ने अपनी पत्नी विमली देवी को दंगल में उतारा है। इसके अलावा भी पांच अन्य महिला अभ्यर्थी इस पंचायत में परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही हैं। मोहनपुर पंचायत की राजनीति भी इस बार बदली हुई है। निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा की पत्नी विभा देवी मोहनपुर की निवर्तमान मुखिया है। इस बार विभा देवी सहित कुल छह महिला अभ्यर्थी मैदान में है। यहां इनके परिवार से ही एक अन्य प्रत्याशी मैदान में हैं और उन्होंने विभा देवी की चिता बढ़ा दी है। पंचायत चुनाव का परिणाम चौकाने वाला हो सकता है।

chat bot
आपका साथी