स्नातक पार्ट-दो की परीक्षा में पांचवें दिन 155 परीक्षार्थी शामिल

लखीसराय । मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2018-21 की आयोजित स्नातक पार्ट टू ऑनर्स विषयों की परीक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:20 PM (IST)
स्नातक पार्ट-दो की परीक्षा में पांचवें दिन 155 परीक्षार्थी शामिल
स्नातक पार्ट-दो की परीक्षा में पांचवें दिन 155 परीक्षार्थी शामिल

लखीसराय । मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2018-21 की आयोजित स्नातक पार्ट टू ऑनर्स विषयों की परीक्षा सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रही। मुख्यालय स्थित केएसएस कॉलेज लखीसराय एवं बीएनएम कॉलेज बड़हिया केंद्र पर सोमवार को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। इधर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुंगेर विश्वविद्यालय के निर्देश पर सभी केंद्रों पर कई सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं। परीक्षा के पूर्व सभी केंद्रों के बेंच, टेबल, दीवार और खिड़की-दरवाजों को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया था। परीक्षा के दौरान केंद्र पर नियुक्त केंद्राधीक्षक सहित सभी वीक्षक कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद दिखे। स्थानीय केएसएस कॉलेज लखीसराय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. शुभाशीष राय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक पार्ट-2 परीक्षा के पांचवें दिन भी परीक्षा दो पालियों में हुई। इसमें कुल 155 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। ग्रुप सी में प्रथम पाली में अंग्रेजी, होम साइंस, अर्थशास्त्र और भूगोल विषय की परीक्षा हुई। इसमें कुल 97 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। द्वितीय पाली में ग्रुप डी के तहत हिदी, सामाजिक विज्ञान, संगीत और उर्दू विषय की परीक्षा हुई। इसमें कुल 58 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन कराया जा रहा है। एक बेंच पर दूरी बनाकर परीक्षार्थियों को बैठाया जा रहा है। हालांकि परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थी बिना मास्क लगाए हुए थे।

chat bot
आपका साथी