सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के विरुद्ध अनशन शुरू

संसू.बड़हिया (लखीसराय) बड़हिया नगर की वार्ड संख्या 17 में विवादित सरकारी जमीन पर हुए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:49 PM (IST)
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के विरुद्ध अनशन शुरू
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के विरुद्ध अनशन शुरू

संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया नगर की वार्ड संख्या 17 में विवादित सरकारी जमीन पर हुए भवन निर्माण कार्य के विरुद्ध हरिवंश राम ने सोमवार से आमरण अनशन शुरू किया है। इस मौके पर हरिवंश राम ने बताया कि मैं इसके पहले सात अप्रैल 2021 को भी उक्त अतिक्रमण के विरुद्ध आमरण अनशन शुरू किया था। उस दिन तत्कालीन सीओ रामजी प्रसाद, बीडीओ नीरज कुमार एवं ईओ विनय कुमार ने आश्वासन दिया कि सरकारी विवादित जमीन पर अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नए सिरे से आवेदन दें। इस पर मैंने सीओ बड़हिया के नाम से आवेदन दिया था। थाना संख्या 186, खाता 1137, खेसरा 3627 उक्त सरकारी जमीन पर कन्हैया राम द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए कई बार अंचल कार्यालय में आवेदन दिया। इसके बावजूद निर्माण कार्य नहीं रुका तो बाध्य होकर सात अप्रैल 2021 से अनिश्चित आमरण अनशन शुरू किया था। हरिवंश राम ने बताया कि इसको लेकर प्रशासन को लिखित एवं मौखिक कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब तक उक्त जमीन से अतिक्रमण नहीं हटवाया जाता है तब तक हमारा आमरण अनशन जारी रहेगा। वहीं उक्त जमीन पर घर बनाने वाले कन्हैया राम ने बताया कि जब मैं उक्त जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया उस वक्त कोई विवाद नहीं हुआ। दीवार का कार्य पूरा हो जाने पर मुझसे हरिवंश राम एवं उपेंद्र मंडल ने 50 हजार रुपये की मांग की। नहीं देने पर अतिक्रमण कर लेने का आरोप लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी