अमृत महोत्सव पर युवाओं ने दिया फिट रहें स्वस्थ रहें का संदेश

लखीसराय । स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। नेहरू यु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:31 PM (IST)
अमृत महोत्सव पर युवाओं ने दिया फिट रहें स्वस्थ रहें का संदेश
अमृत महोत्सव पर युवाओं ने दिया फिट रहें स्वस्थ रहें का संदेश

लखीसराय । स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, दिल्ली द्वारा अमृत महोत्सव के मौके पर देश के सभी 744 जिलों में फ्रीडम रन का आयोजन 13 अगस्त से दो अक्टूबर तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र लखीसराय शाखा के तत्वावधान में अमृत महोत्सव के मौके पर फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला समाहरणालय परिसर में हुआ जहां बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह विधायक विजय कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर फ्रीडम रन को रवाना किया। इस मौके पर विस अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन से निश्चय ही स्वस्थ भारत का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह में नियमित रूप से फिट रहने के लिए व्यायाम एवं योगाभ्यास करनी चाहिए। इसे दैनिक कार्य में सभी लोगों को अनिवार्य रूप से अपनाना चाहिए। इससे पहले डीडीसी निखिल धनराज, एसडीपीओ रंजन कुमार, प्रो. रामदेव प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में युवा और युवतियां हाथों में तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय, फिट रहेंगे स्वस्थ रहेंगे के नारे के साथ समाहरणालय से पैदल मार्च करते हुए नया बाजार, पुरानी बाजार चितरंजन रोड होते हुए केएसएस कालेज लखीसराय परिषद में फ्रीडम रन समाप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के चितरंजन मंडल ने की। संचालन लेखापाल उमाशंकर सिन्हा ने किया। सामाजिक कार्यकर्ता शंभू कुमार सनोज कुमार, अभिषेक आनंद, शालीग्राम प्रसाद, प्रशांत कुमार, अजय कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। फ्रीडम रन कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद सामूहिक राष्ट्रगान इसके बाद फ्रीडम रन फिट इंडिया पर सभी ने शपथ भी ली।

chat bot
आपका साथी