एडमिशन के साथ एसएलसी व अंक पत्र के लिए दौड़ लगा रहे छात्र

लखीसराय । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर में नामांकन को लेकर जारी पहली मेरिट लिस्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:39 PM (IST)
एडमिशन के साथ एसएलसी व अंक पत्र के लिए दौड़ लगा रहे छात्र
एडमिशन के साथ एसएलसी व अंक पत्र के लिए दौड़ लगा रहे छात्र

लखीसराय । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर में नामांकन को लेकर जारी पहली मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 12 अगस्त निर्धारित की गई है थी। इस कारण बुधवार की दोपहर तक छात्र-छात्राओं में आपाधापी मची रही। अधिकांश छात्र-छात्राएं नामांकन नहीं होने के कारण परेशान दिख रहे थे। लेकिन जब दोपहर बाद सूचना मिली की नामांकन की तिथि 17 अगस्त तक बढ़ा दी गई है तब जाकर राहत महसूस की गई। इधर जिले में इंटर में नामांकन की राह में कई पेंच अब भी विद्यार्थियों को परेशान कर रखा है। मैट्रिक पास कर इंटर में नामांकन कराने वाले विद्यार्थी अंकपत्र और एसएलसी के लिए विद्यालयों का चक्कर काट रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित जिले भर के प्लस टू विद्यालयों में अब तक मैट्रिक पास विद्यार्थियों के बीच अंकपत्र और एसएलसी का वितरण नहीं किया गया है। इस कारण स्कूलों में काफी भीड़ के बीच अफरा-तफरी मची है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर में नामांकन शुरू करने से पहले मैट्रिक पास विद्यार्थियों के बीच अंकपत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं एसएलसी देने के निर्देश का असर अधिकांश विद्यालयों में नजर नहीं आ रहा है। उमस भरी गर्मी में अंकपत्र और एसएलसी के लिए प्रधानाध्यापकों की जी हुजूरी करने में छात्र एवं उनके अभिभावक लगे हुए हैं। बुधवार को मुख्यालय स्थित महिला विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय में करीब 200 से अधिक मैट्रिक पास कर चुकी छात्राएं एसएलसी के लिए पहुंची थी। छात्राओं ने बताया कि कई दिनों से विद्यालय का चक्कर काट रही हैं। इसी तरह केआरके प्लस टू विद्यालय, दुर्गा बालक प्लस टू विद्यालय, प्लस टू विद्यालय हसनपुर, पुरानी बाजार प्लस टू उच्च विद्यालय लखीसराय में भी नामांकन कराने से अधिक मैट्रिक का अंक पत्र, एसएलसी लेने वाले छात्रों की अधिक भीड़ लगी रही। उधर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर नामांकन के लिए जारी प्रथम मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों के नामांकन की तिथि 12 अगस्त से बढ़ाकर 17 अगस्त कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी