केंद्रीय विद्यालय में कक्षा प्रथम के लिए 37 बच्चों का होगा नामांकन

लखीसराय । स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा प्रथम में 35 बच्चों का नाम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:40 PM (IST)
केंद्रीय विद्यालय में कक्षा प्रथम के लिए 37 बच्चों का होगा नामांकन
केंद्रीय विद्यालय में कक्षा प्रथम के लिए 37 बच्चों का होगा नामांकन

लखीसराय । स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा प्रथम में 35 बच्चों का नामांकन लिया जाएगा। मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय प्रबंध समिति के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ऑनलाइन लॉटरी की गई। केंद्रीय विद्यालय लखीसराय के प्राचार्य देवनाथ राम ने बताया कि ऑनलाइन लॉटरी में पहले आरटीइ के तहत 10 बच्चों का प्रवेश लिया जाएगा। उन्हें केंद्रीय विद्यालय संगठन की गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा अष्टम तक निश्शुल्क शिक्षा दी जाएगी। सिगल गर्ल कैटेगरी से दो बच्चों का नामांकन लिया जाएगा। इसके बाद दिव्यांग कोटा से एक, कैटेगरी वन से 21 एवं कैटेगरी टू से तीन बच्चों का कक्षा एक में प्रवेश लिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया 19 अगस्त 2020 तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन लॉटरी का फेसबुक एवं यू-टयूब के माध्यम सीधा प्रसारण किया गया। प्रवेश कमेटी में सेंट्रल स्कूल लखीसराय के प्राचार्य देवनाथ राम के अलावे लाइब्रेरियन रामनाथ पटेल, विद्यालय प्रबंध समिति के प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार विकल, अभिभावक सदस्य संजीव कुमार स्नेही एवं श्वेता कुमारी शामिल थी।

chat bot
आपका साथी