पोषण अभियान की खानापूरी, केंद्र पर नहीं पहुंच रहे लोग

लखीसराय । राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:15 PM (IST)
पोषण अभियान की खानापूरी, केंद्र पर नहीं पहुंच रहे लोग
पोषण अभियान की खानापूरी, केंद्र पर नहीं पहुंच रहे लोग

लखीसराय । राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। कुपोषण को जड़ से खत्म करने और लोगों में पोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला मुख्यालय स्थित महिला हेल्पलाइन केंद्र परिसर में बनाए गए एक अस्थायी पंडाल में आइसीडीएस विभाग ने जिला स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र खोला है। यहां लोगों को पोषण की जानकारी देने संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई है लेकिन जानकारी का अभाव एवं प्रचार-प्रसार नहीं हो पाने के कारण लोग इस केंद्र पर नहीं पहुंच रहे हैं। गुरुवार को जागरण टीम ने जब इस परामर्श केंद्र की पड़ताल की तो पाया कि कड़ी धूप से बचने के लिए जिला परिषद के नामांकन में आए प्रत्याशी के समर्थक केंद्र पर बैठकर दिनभर पंचायत चुनाव की चर्चा करते रहे। ---

10 सितंबर को तामझाम के साथ डीएम ने किया था उद्घाटन

राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत 10 सितंबर को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिलास्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन तामझाम के साथ किया था। पड़ताल के दौरान केंद्र पर दो पीस कद्दू, कुछ आलू, नामक का एक पैकेट, सरसों तेल, सत्तू, एक पालीथिन में बंद पौष्टिक लड्डू सहित अन्य कुछ सामग्री रखी हुई थी। जबकि डीएम ने जिस दिन उद्घाटन किया था उस दिन प्रदर्शनी के रूप में अंडा, पपीता, केला सहित अन्य फल और हरी सब्जी सहित अन्य पौष्टिक सामग्री थे लेकिन उद्घाटन के बाद लोगों को पोषण संबंधित जानकारी देने के लिए सिर्फ पोस्टर बैनर ही मौजूद थे। ----

पोषण की दी जाती है जानकारी

पोषण परामर्श केंद्र पर प्रतिनियुक्त रामगढ़ चौक के प्रखंड समन्वयक डिपल कुमारी और हलसी प्रखंड के परियोजना सहायक प्रशांत कुमार ने बताया कि जो भी लोग केंद्र पर आते है उन्हें पोषण संबंधित जानकारी दी जाती है। कुछ पोषण सामग्री के खराब हो जाने के कारण उसे प्रदर्शनी से हटा दिया गया है। दोनों कर्मियों ने बताया कि अबतक 90 से अधिक लोगों ने केंद्र पर आकर पोषण की जानकारी ली है।

chat bot
आपका साथी