कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी : सीएस

संवाद सहयोगी किशनगंज कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:51 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी : सीएस
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी : सीएस

संवाद सहयोगी, किशनगंज : कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। कोविड से सुरक्षा और इस घातक महामारी के प्रभाव को खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन सबसे कारगर उपाय है। इसके साथ सतर्कता और सावधानी भी बेहद जरूरी है। इसलिए जो भी व्यक्ति अबतक किसी कारणवश वैक्सीन नहीं ले पाएं हैं। उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाने की जरूरत है। यह बातें मंगलवार को सिविल सर्जन डा. सुरेश प्रसाद ने कही।

उन्होंने कहा कि पहला डोज लेने वाले सभी लोगों को दूसरा डोज निर्धारित समय पर जरूर लें। इसके साथ सतर्कता और सावधानी भी बनाए रखें। इस घातक महामारी के खतरे से दूर रहें। शतप्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन करवाने के लिए कम आच्छादन वाले प्रखंड पोठिया में स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डा. मुनाजिम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. मंजर आलम, जिला कार्यक्रम समन्वयक विश्वजीत कुमार और दूसरी टीम में स्वयं सिविल सर्जन डा. सुरेश प्रसाद, जिला मूल्यांकन पदाधिकारी शशि कुमार के साथ केयर के प्रशंजित प्रमाणिक ने दिघलबैंक प्रखंड में टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किए। जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के दौरान जिले में 12,30,441 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें 8,11,438 लोगों को टीका का पहला और 4,19,003 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया। अभियान को लेकर जिले में कुल 179 स्थानों पर टीकाकरण सत्र का संचालन किया जा रहा है। ओमिक्रोन लहर को देखते हुए बचाव को शतप्रतिशत टीकाकरण जरूरी है। अभियान के दौरान प्रखंडवार प्रतिनियुक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी लगातार क्षेत्र भ्रमण करते हुए चिह्नित इलाकों में लोगों को प्रेरित करते हुए टीकाकरण करने के प्रयास में जुटे हैं। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी के साथ आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदी सहित कई विभाग के कर्मी भी अभियान को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। टीकाकरण दल द्वारा चिन्हित लोगों के घर पहुंच कर टीका नहीं लेने वालों को समझा कर टीकाकरण के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी